नई दिल्ली:आईपीएल 2025 में मेगा ऑक्शन होना है जिसको लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है. बता दें कि इस बार सीजन के मेगा ऑक्शन के पहले प्लेयर्स की रिलीज और रिटेन लिस्ट भी पेश की जाएगी. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो सभी टीमें नवंबर में खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर सकती हैं और दिसंबर […]
नई दिल्ली:आईपीएल 2025 में मेगा ऑक्शन होना है जिसको लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है. बता दें कि इस बार सीजन के मेगा ऑक्शन के पहले प्लेयर्स की रिलीज और रिटेन लिस्ट भी पेश की जाएगी. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो सभी टीमें नवंबर में खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर सकती हैं और दिसंबर में मेगा ऑक्शन होने की संभावना है. हालांकि मेगा ऑक्शन का वेन्यू अभी तक तय नहीं हुआ है. फ्रेंचाइजी आईपीएल 2025 सत्र के लिए नियमों में होने वाले बदलाव का इंतजार कर रहीं है जिसकी जल्द घोषणा हो सकती है.
क्लिकबज जानकारी के अनुसार आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन का आयोजन इस साल दिसंबर में हो सकता है. वहीं इससे पहले सभी टीमें अपने रिलीज और रिटेन हो रहे खिलाड़ियों की लिस्ट पेश कर सकती है. बता दें कि बीसीसीआई के अधिकारियों ने पिछले महीने आईपीएल के ओनर्स से मुलाकात की थी. वहीं सितंबर के आखिर में बीसीसीआई की हर साल होने वाली सालाना मीटिंग होनी है और जल्द ही नये नियम सामने आ सकते है जिसके बाद अगले सीजन की तैयारी तेजी से शुरू हो जाएगी.
वहीं अगर बात पिछले वर्ष की तो पिछले साल आईपीएल के ऑक्शन का आयोजन दुबई में हुआ था. उसके पहले का ऑक्शन इंडिया में ही हुआ था.अगर बात करें आईपीएल 2025 की तो इस साल के लिए तीन वेन्यू के नाम सामने आए है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो मेगा ऑक्शन मुंबई,कोलकाता या फिर राजधानी दिल्ली में हो सकता है.हालांकि इसे लेकर बीसीसीआई की तरफ से किसी भी तरह की अधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.
आईपीएल के 18 वे संस्करण से पहले कई तरह की बेफिजूल खबर सामने आई है.मुंबई इंडियंस ने पिछले साल ही अपनी टीम के कप्तानी के पद से रोहित को हटाकर हार्दिक को कप्तान बनाकर सबको हैरान कर दिया था. इस बार भी ऐसे कई बदलाव की उम्मीद है. बैंगलुरू, लखनऊ समेत कई टीमों में फेरबदल हो सकता है और कई बड़े बदलाव सामने आ सकते है.
भारत को WTC फाइनल में जगह बनाने के लिए क्या करना होगा? जानें पूरी रणनीति