IPL 2025: केएल राहुल ने आरसीबी में शामिल होने की अफवाहों पर दिया बड़ा बयान

नई दिल्ली:आईपीएल 2025 में मेगा ऑक्शन के पहले टीमें अपने खिलाड़ीयों को रीलीज करेंगी. इस बार टीमें कई बड़े खिलाड़ी को रीलीज कर सकती हैं. केएल राहुल लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान हैं.खबरो की माने तो वे भी लखनऊ छोड़ किसी और टीम में शामिल हो सकते हैं.हाल ही में केएल राहुल के एक विडियो […]

Advertisement
IPL 2025: केएल राहुल ने आरसीबी में शामिल होने की अफवाहों पर दिया बड़ा बयान

Shweta Rajput

  • September 15, 2024 1:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली:आईपीएल 2025 में मेगा ऑक्शन के पहले टीमें अपने खिलाड़ीयों को रीलीज करेंगी. इस बार टीमें कई बड़े खिलाड़ी को रीलीज कर सकती हैं. केएल राहुल लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान हैं.खबरो की माने तो वे भी लखनऊ छोड़ किसी और टीम में शामिल हो सकते हैं.हाल ही में केएल राहुल के एक विडियो सामने आया है जिसमें उनसे रॅायल चैलेंजर्स बैंगलोर में शामिल होने सवाल का जवाब देते हुए उन्हें देखा जा सकता है.

ऑनर और कप्तान की जुगलबंदी पर सवाल

एक्स पर एक वीडियो शेयर किया गया है.दरअसल राहुल से आरसीबी को लेकर सवाल पुछा गया . राहुल ने जवाब देते हुए कहा, ‘उम्मीद है की ऐसा ही हो’कुछ दिनों पहले लखनऊ के मालिक संजीव गोयंका ने लखनऊ कप्तान केएल राहुल से मुलाकात की थी. मीडीया रिपोर्टस के अनुसार गोयंका ने राहुल ने कुछ खास दिलचस्पी नहीं दिखायी है.हालांकि उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि राहुल लखनऊ परिवार का हिस्सा थे. जिसे देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि राहुल इस बार दुसरी फ्रेंचायजी के लिए खेलते नजर आएंगे.

बता दें कि लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए बिलकुल भी खास नहीं रहा था. टीम के ऑनर भी टी के पारफारमेंस से कुछ खास खुशी नहीं थे. एक मैच में तो उनका गुस्सा सबके सामने फुट उठा जब वे मैदान पर ही गुस्से में कप्तान केएल राहुल पर भड़क उठे.हाल हि में टीम में जहीर खान को टीम में शामिल किया गया था. जिनके आने से टीम की गेंदबाजी को काफी मजबूती मिलेगी. इसके साथ ही वे टीम के भले के लिए एज-आ मेंटार काम करेंगे और टीम की रणनीतीयों में भी अहम योगदान देंगे. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा टीम कप्तान केएल राहुल को रीलीज करेगी या नहीं.

अभी तक ऐसा रहा है करियर

केएल राहुल एक बहुत ही उम्दा बल्लेबाज है, बता दे कि राहुल ने अपने अभी तक के आईपीएल करियर में 4 शतक और 37 अर्धशतक के मदद से 132 मैचों में 4683 रन बनाए है. हालांकि राहुल ने पिछले सीजन में 14 मैचों में 520 रन बनाए थे.

Also Read…

सुषमा-शीला के बाद अब दिल्ली को मिलेगी तीसरी महिला CM, केजरीवाल इस नेता को सौंपेगे कुर्सी

Advertisement