नई दिल्ली: आईपीएल 2025 का दूसरा मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के नए कप्तान रियान पराग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, लेकिन यह निर्णय उनकी टीम के लिए अब तक गलत साबित हुआ है। हैदराबाद के बल्लेबाजों ने राजस्थान के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और टीम को शानदार शुरुआत दिलाई।

ईशान किशन ने खेली यादगार पारी

सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। वह नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे और आते ही आक्रामक शॉट्स लगाने शुरू कर दिए। ईशान किशन ने महज 25 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और इसके बाद भी उन्होंने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी जारी रखी। उन्होंने 45 गेंदों में शानदार शतक जमाया, जो उनके आईपीएल करियर का पहला शतक है। ईशान किशन 47 गेंदों में 106 रन बनाकर नाबाद लौटे। अपनी इस पारी में उन्होंने 11 चौके और 6 छक्के लगाए। उनकी इस बेहतरीन पारी के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने स्कोरबोर्ड पर एक बड़ा टोटल खड़ा किया।

हेड और अभिषेक ने दिलाई तेज शुरुआत

इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा ने पारी की शुरुआत की। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 3.1 ओवर में 45 रन जोड़े। अभिषेक ने 11 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 24 रन बनाए। वहीं, ट्रैविस हेड ने 31 गेंदों में 67 रन की तूफानी पारी खेली। इसके बाद ईशान किशन, नीतीश रेड्डी और हेनरिक क्लासेन ने भी तेजी से रन बटोरे, जिससे टीम का स्कोर बड़ा होता चला गया।

राजस्थान के गेंदबाजों की हुई धुनाई

राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों के लिए यह मुकाबला बेहद खराब रहा। टीम के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर इस मैच में सबसे ज्यादा महंगे साबित हुए। उन्होंने अपने 4 ओवरों में 76 रन लुटा दिए। राजस्थान की गेंदबाजी इकाई इस मैच में पूरी तरह फ्लॉप नजर आई और हैदराबाद के बल्लेबाजों के सामने बेबस दिखी। सनराइजर्स की इस धमाकेदार बल्लेबाजी ने मैच को बेहद रोमांचक बना दिया है। अब देखने वाली बात यह होगी कि राजस्थान रॉयल्स इस बड़े लक्ष्य का पीछा करने में सफल होती है या नहीं।

Read Also: SRH का धमाका! राजस्थान के सामने 287 रनों का लक्ष्य, ईशान किशन का तूफानी शतक