Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IPL 2025:18 करोड़ के लायक नहीं हार्दिक पांड्या,मुंबई के कप्तानी को लेकर उठे सवाल

IPL 2025:18 करोड़ के लायक नहीं हार्दिक पांड्या,मुंबई के कप्तानी को लेकर उठे सवाल

नई दिल्ली:आईपीएल 2025 में होने वाले  मेगा ऑक्शन पर सबकी निगाहें. उसके पहले रिटेंसन को लेकर अपडेट आ गए हैं. बता दें कि अब सभी टीमें 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकेंगी जिसमें एक राइट टू मैच की भी आपशन शामिल होगा. इसी बीच ऑस्ट्रेलियाई  के पूर्व खिलाड़ी टाम मूडी का हैरान करने वाला बयान […]

Advertisement
IPL 2025:18 करोड़ के लायक नहीं हार्दिक पांड्या,मुंबई के कप्तानी को लेकर उठे सवाल
  • October 4, 2024 8:42 am Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली:आईपीएल 2025 में होने वाले  मेगा ऑक्शन पर सबकी निगाहें. उसके पहले रिटेंसन को लेकर अपडेट आ गए हैं. बता दें कि अब सभी टीमें 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकेंगी जिसमें एक राइट टू मैच की भी आपशन शामिल होगा. इसी बीच ऑस्ट्रेलियाई  के पूर्व खिलाड़ी टाम मूडी का हैरान करने वाला बयान सामने आ रहा है. मूडी आईपीएल में टीमों को कोचिंग भी दे चुके हैं. दरअसल मूडी ने पांड्या को लेकर बयान दिया है कि उन पर 18 करोड़ की राशि खरचना सही नहीं होगा. बता दें कि पांड्या पिछले सीजन मुंबई इंडियंस के कप्तान रह चुके हैं.

पांड्या को लेकर दिया विवादित बयान

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सभी टीमें 18-18 करोड़, 14-14 करोड़ के दो खिलाड़ी और 11-11 करोड़ के 2 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक है इस पूरे मामले पर मूडी ने अपनी राय देते हुए कहा, ‘पिछले सीजन जो रोहित शर्मा को लेकर काफी बवाल हुआ था. उन्होंने कहा कि मेरा मानना है, जसप्रीत बुमराह और सूर्यकुमार यादव को 18-18 करोड़ में रिटेन करना चाहिए. मुझे लगता है पांड्या को नहीं रिटेन करना चाहिए.

 रोहित को लेकर हुआ था विवाद

मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2024 में रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाकर सबको हैरान कर दिया था. मुंबई का प्रदर्शन पूरे टूर्नामेंट काफी खराब रहा था. दरअसल उनकी जगह पांड्या को मुंबई का कप्तान बना दिया गया था. रोहित को कप्तानी से हटाने के बाद काफी विवाद हुआ था. इस सीजन इस बात को लेकर संशय बना हुआ है कि रोहित किस फ्रेंचाइजी के लिए खेलते हुए दिखेंगे.

पांड्या का आईपीएल में प्रदर्शन

पांड्या एक बेहतरीन ऑलराउंडर  हैं और उन्होंने कई मौकों पर खुद को साबित भी किया है. हालांकि पांड्या का पिछला सीजन कुछ खास नहीं रहा था. बता दें कि पांड्या ने अभी तक आईपीएल के दौरान 137 मैच खेले है, जिसमें उन्होंने 2525 रन बनाए हैं. पांड्या ने इस दरमियान 10 अर्धशतक भी जड़े हैं और गेंदबाजी में उन्होंने 64 विकेट झटके हैं.

Advertisement