नई दिल्ली : आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस (MI) ने एक मजबूत टीम तैयार की है। इस टीम में रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या और ट्रेंट बोल्ट जैसे बड़े नाम शामिल हैं। जब मुंबई ने विल जैक्स को खरीदा, तो आकाश अंबानी RCB के मैनेजमेंट से मिलते नजर आए थे। हालांकि, ऑक्शन टेबल पर आकाश अंबानी, नीता अंबानी और टीम के सपोर्ट स्टाफ थे, लेकिन हार्दिक पांड्या ने बिना टेबल पर बैठे हुए भी खिलाड़ियों की खरीद में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।मुंबई इंडियंस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें हार्दिक पांड्या ने नीलामी के बारे में बात की। उन्होंने कहा, “मैं टेबल पर बैठे मैनेजमेंट के संपर्क में था। मुझे यह पता था कि हम किस खिलाड़ी पर बोली लगाने वाले हैं और मुझे विश्वास है कि हमने ऑक्शन में बेहतरीन टीम तैयार की है।”
हार्दिक पांड्या ने ट्रेंट बोल्ट की वापसी पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, “हमने शानदार टीम बनाई है, जिसमें अनुभवी खिलाड़ी और युवा जोश दोनों हैं। ट्रेंट बोल्ट वापस आए हैं, दीपक चाहर भी टीम में जुड़े हैं। अब टीम में विल जैक्स, रॉबिन मिंज और रायन रिकेल्टन जैसे युवा प्रतिभाएं भी हैं।” हार्दिक ने टीम में शामिल नए और अनकैप्ड खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने का प्रयास करते हुए कहा कि उन्हें हर मौके का फायदा उठाना चाहिए।
अक्टूबर महीने में जब सभी 10 टीमों ने अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी की थी, तो MI ने 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया था, जिनमें जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रोहित शर्मा और तलाक वर्मा का नाम था। इसी समय MI के मैनेजमेंट ने यह घोषणा की थी कि आईपीएल 2025 में भी हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस के कप्तान बने रहेंगे। उन्हें 16.35 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया था।
Read Also : मोर्ने मोर्केल और जसप्रीत बुमराह ने किया मोहम्मद सिराज पर एहसान, बनाया जीरो से हीरो
गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कहा कि वे…
देशभर में मौसम बदल गया है. एक तरफ पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी देखने को मिल…
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया…
बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के बाद बीएनपी पार्टी की अध्यक्ष खालिदा जिया ने…
उत्तर भारत में ठंड का कहर बढ़ता जा रहा है। पहाड़ी इलाकों में लगातार बर्फबारी…
ज्योतिषीय दृष्टिकोण से आज का दिन कई राशियों के लिए बेहद शुभ साबित हो सकता…