नई दिल्ली: चेन्नई सुपर किंग्स के लिए एक बार फिर खुश करने वाली खबर सामने आ रही है. ऐसा बताया जा रहा एम एस धोनी(Ms Dhoni) एक बार फिर मैदान पर खेलते हुए नजर आएंगे. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक बार फिर एक पुराना नियम 18वें संस्करण के लिए वापस लाया है जिसके माध्यम से माही एक बार फिर चेन्नई का हिस्सा बन सकते हैं.
आईपीएल 2025 के लिए एक बार फिर से पुराना रूल यानी अनकैप्ड प्लेयर्स नियम फिर से लागू कर दिया है. इस नियम के हिसाब से जो खिलाड़ी पिछले 5 सालों से इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं, उन्हें अनकैप्ड खिलाड़ी माना जाता है और वे खिलाड़ी जिनका बीसीसीआई से कोई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट नही है उसे अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में माना जाएगा जिसका सीधा मतलब ये है कि माही अब अनकैप्ड खिलाड़ी की सूची में हैं.
इस नियम के हिसाब से धोनी को चेन्नई रिटेन कर सकती है. हालांकि धोनी का इसमें एक नुकसान हो सकता है. चेन्नई उन्हें 4 करोड़ में रिटेन कर सकती है. अगर बात नए नियमों की करें तो टीमें 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं. नए नियमों की मानें तो 4 कैप्ड और 2 अनकैप्ड खिलाड़ी शामिल हों सकते है. हालांकि इससे चेन्नई के 120 करोड़ के बजट को कुछ खास फर्क नहीं पड़ेगा और माही एक बार फिर सीएसके(CSk) की तरफ से खेलते नजर आएंगे. बता दें कि थाला पहले ही सीजन से चेन्नई के साथ जुड़े हुए है. उनकी कप्तानी में चेन्नई ने 5 बार खिताब अपने नाम किया है जो कि…(2010,2011,2018,2021 और 2023) है.
बात करें अगर महेंद्र सिंह धोनी के आईपीएल करियर की तो माही ने 2008 से 2024 तक के आईपीएल के 264 मैचों में 137.54 के स्ट्राइक रेट से 5243 रन जड़े हैं . उन्होंने इस दौरान 24 अर्धशतक लगाए हैं. वही चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 4669 रन बनाए हैं और राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के लिए 574 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ेः- IPL 2025: IPL ऑक्शन में भड़का विवाद, CSK के लिए फिक्सिंग के आरोप
लखनऊ से पलिया हवाई पट्टी के लिए विमान सेवा शुरू हो गई है, लेकिन पहले…
112 के कंट्रोल रूम पर हर साल हजारों फेक कॉल्स आती हैं। पिछले एक साल…
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई है। टीएमसी नेता…
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…