नई दिल्ली:- आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में कुछ ही समय बाकी रह गया है। सभी फ्रेचाइंज टीम अपनी तैयारी पर पूरा ध्यान दे रही है. इसी बीच दिल्ली की टीम ने एक बहुत ही बड़ा ऐलान कर दिया है। बता दें कि दिल्ली की टीम ने अपने स्टाफ में बदलाव करते हुए रिकी पॉटिंग की जगह भारतीय पूर्व क्रिकेटर हेमंग बदानी को अपना हेड कोच बनाया है। साथ ही वेणुगोपाल को अपना क्रिकेटर डायरेक्टर बना दिया है।
दिल्ली कैपिटल्स ने एक ऐसे क्रिकेटर को अपना हेड कोच नियुक्त किया है. जिनके पास सिर्फ 4 टेस्ट और 40 वनडे मैच खेलने का अनुभव है। बात करें अगर हेमंग बदानी के कोचिंग करियर की तो अभी तक वह कई क्रिकेट लीग में कोचिंग स्टाफ का हिस्सा रह चुके है। बता दें कि IPL 2021 से 2023 तक हेमंग बदानी सनराइजर्स की टीम के लिए बतौर फील्डिंग और बैटिंग कोच काम किया है। उन्होंने जाफना किंग्स फ्रैंचाइजी को लगातार दो लंका प्रीमियर लीग खिताब भी जिताए। बदानी ने SA20 के पहले संस्करण में खिताब जीतने वाली सनराइजर्स ईस्टर्न केप टीम के साथ बैटिंग कोच के तौर पर भी काम किया। बदानी दुबई कैपिटल्स टीम के भी हेड कोच थे, जो इस साल ILT20 फाइनल में पहुंची थी।
आपको बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने वेणुगोपाल राव को डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट बनाया गया है। बता दें कि वेणुगोपाल राव ने भारत के लिए 16 वनडे मैच खेले है. साथ ही में 2009 में आईपीएल खिताब जितने वाली टीम डेक्कन चार्जर्स का भी हिस्सा रहे हैं । उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स (2011-13) के साथ आईपीएल के 3 सीजन खेले हैं। वह दुबई कैपिटल्स का भी हिस्सा रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने दुबई कैपिटल्स के उद्घाटन सत्र में मेंटर और अगले सत्र में क्रिकेट निदेशक के रूप में काम किया था।
ये भी पढ़ें: भारतीय टीम के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, भारतीय मैदान पर सबसे कम स्कोर
पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, अमित शाह ने डॉ अंबेडकर को लेकर कांग्रेस की…
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रविचंद्रन अश्विन की कुल संपत्ति 16 मिलियन डॉलर यानी करीब 132…
तेजसिंह जैतावत ने अपनी बेटी के विवाह में दहेज और टीका की प्रथा को खत्म…
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी पोको ने अपने दो नए बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन Poco M7 Pro 5G…
सर्दियों में ठंड से बचने और सेहतमंद रहने के लिए आहार में कुछ विशेष अनाज…