• होम
  • खेल
  • IPL 2025:  CSK के कप्तान ऋतुराज ने जीता टॉस, पहले बैटिंग करेगी RCB

IPL 2025:  CSK के कप्तान ऋतुराज ने जीता टॉस, पहले बैटिंग करेगी RCB

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच IPL 2025 का एक रोमांचक मुकाबला आज चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में शुरू होने जा रहा है. इस मैच में CSK के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

IPL 2025 IPL 2025
inkhbar News
  • March 28, 2025 7:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 days ago

CSK vs RCB: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच IPL 2025 का एक रोमांचक मुकाबला आज चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में शुरू होने जा रहा है. इस मैच में CSK के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. जिसका मतलब है कि RCB की टीम पहले बल्लेबाजी करेगी. यह मुकाबला दोनों टीमों के प्रशंसकों के लिए खास है क्योंकि CSK और RCB के बीच की हमेशा से ही रोमांच से भरी रही है.

टॉस का महत्व और ऋतुराज का फैसला

टॉस जीतने के बाद ऋतुराज गायकवाड़ ने कहा ‘हम पहले गेंदबाजी करना चाहते हैं क्योंकि पिच शुरू में बल्लेबाजों के लिए मददगार हो सकती है. लेकिन बाद में स्पिनरों को फायदा मिल सकता है.’ चेपॉक की पिच आमतौर पर धीमी होती है और स्पिन गेंदबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है. जो CSK की रणनीति का एक अहम हिस्सा हो सकता है. ऋतुराज का यह फैसला उनकी टीम की मजबूत गेंदबाजी लाइनअप पर भरोसे को दर्शाता है. जिसमें रवींद्र जडेजा, आर अश्विन और नूर अहमद जैसे स्पिनर शामिल हैं.

यह भी पढ़ें- नेपाल में हिंदू राष्ट्र और राजशाही की मांग ने लिया हिंसक रूप, काठमांडू में कर्फ्यू, सड़कों पर तनाव…क्या होगा तख्तापलट?

Tags

IPL 2025