नई दिल्ली: आईपीएल 2025 का पूरा कार्यक्रम घोषित हो चुका है। इस सीजन का पहला मुकाबला 22 मार्च को कोलकाता और बेंगलुरु की टीमों के बीच खेला जाएगा। लेकिन असली रोमांच 23 मार्च को होगा जब चेन्नई और मुंबई की टीमें आमने-सामने होंगी। दोनों टीमों ने अब तक पांच-पांच बार खिताब अपने नाम किया है। इस सीजन में चेन्नई की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ करेंगे, जबकि अनुभवी खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी भी टीम का हिस्सा होंगे। पिछले सीजन में चेन्नई प्लेऑफ में जगह बनाने से चूक गई थी, लेकिन इस बार टीम शानदार प्रदर्शन करने की कोशिश करेगी।
23 मार्च – चेन्नई बनाम मुंबई
28 मार्च – चेन्नई बनाम बेंगलुरु
30 मार्च – चेन्नई बनाम राजस्थान
5 अप्रैल – चेन्नई बनाम दिल्ली
8 अप्रैल – चेन्नई बनाम पंजाब
11 अप्रैल – चेन्नई बनाम कोलकाता
14 अप्रैल – चेन्नई बनाम लखनऊ
20 अप्रैल – चेन्नई बनाम मुंबई
25 अप्रैल – चेन्नई बनाम हैदराबाद
30 अप्रैल – चेन्नई बनाम पंजाब
3 मई – चेन्नई बनाम बेंगलुरु
7 मई – चेन्नई बनाम कोलकाता
12 मई – चेन्नई बनाम राजस्थान
18 मई – चेन्नई बनाम गुजरात
इस बार टीम अपने घरेलू मैदान पर 7 मैच खेलेगी, जबकि बाकी 7 मुकाबले विरोधी टीमों के मैदान पर होंगे। चेन्नई इस सीजन में बेहतर प्रदर्शन कर खिताब जीतने के इरादे से उतरेगी।