Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IPL 2025 में 6 टीमों की कप्तानी में क्या बदलाव होगा? जानें किसे सौंपी जाएगी कमान

IPL 2025 में 6 टीमों की कप्तानी में क्या बदलाव होगा? जानें किसे सौंपी जाएगी कमान

IPL 2025 में 6 टीमों की कप्तानी में क्या बदलाव होगा? जानें किसे सौंपी जाएगी कमान What will be the change in the captaincy of 6 teams in IPL 2025? Know who will be handed over the command

Advertisement
IPL 2025 में 6 टीमों की कप्तानी में क्या बदलाव होगा? जानें किसे सौंपी जाएगी कमान
  • August 6, 2024 1:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग का आगामी सीजन शुरू होने में अभी काफी समय बाकी है, लेकिन अभी से ही इसे लेकर कई चौंकाने वाली खबरें सामने आ रही हैं. IPL 2025 से पहले इस साल आगामी सीजन के लिए मेगा ऑक्शन का आयोजन होगा. मेगा ऑक्शन से पहले सभी 10 टीमों को अपने रिलीज और रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करनी होगी.

6 टीमों के नए कप्तान

इसी बीच सोशल मीडिया पर एक बड़ा दावा किया जा रहा है कि आईपीएल 2025 में 6 टीमों के कप्तान बदल जाएंगे. आईपीएल 2025 में 6 टीमों के नए कप्तान होंगे. दावे की मानें तो मुंबई इंडियंस हार्दिक पंड्या से कप्तानी लेकर फिर से रोहित शर्मा को कमान सौंपेगी. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर(RCB) भी एक बार फिर विराट कोहली को अपनी टीम का कप्तान नियुक्त करेगी. यह भी कहा जा रहा है कि लखनऊ सुपर जायंट्स, मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, पंजाब किंग्स, गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स को नया कप्तान मिलेगा. दावा तो यहां तक ​​किया जा रहा है कि मुंबई की कमान रोहित शर्मा को, बेंगलुरु की कमान विराट कोहली को, लखनऊ की कमान निकोलस पूरन, राजस्थान की कमान जोस बटलर को दी जाएगी. गुजरात की कमान राशिद खान और पंजाब किंग्स की कमान नितीश राणा को मिलेगी. .

दावों को अभी सच नहीं माना जा सकता

आईपीएल 2025 को लेकर ऐसे कई दावे किए जा रहे हैं, लेकिन अभी तक फ्रेंचाइजी या IPL या BCCI की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है. इसलिए इन 6 नए कप्तानों के दावों को अभी सच नहीं माना जा सकता. फैंस सिर्फ अपने-अपने अनुमान लगा रहे हैं. जब तक फ्रेंचाइजी खुद अपने कप्तान, किसी ट्रेड या किसी खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल करने की बात नहीं करती, तब तक किसी भी बात को सच नहीं माना जा सकता.

Also read….

Bangladesh Mobile Recharge Cost: बांग्लादेश में एक महीने का रिचार्ज कितना है? जानें भारत से महंगा या सस्ता

Advertisement