IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग में सोमवार, 28 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए मुकाबले में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी तूफान की तरह खेला।
आईपीएल 2025 के 38वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 176 रन बनाए. मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 177 रनों का लक्ष्य मिला है.
इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन चल रहा है। कई युवा खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से क्रिकेट फैंस और दिग्गजों को प्रभावित कर रहे हैं। आईपीएल का सफर जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, इसका रोमांच भी सिर पर चढ़ता जा रहा है।
IPL 2025 के 25वें मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के सामने 104 रनों का लक्ष्य रखा है. एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इस मैच में सीएसके की बल्लेबाजी कुछ खास नहीं रही.
IPL 2025 का 10वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (DC) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला जा रहा है. टॉस जीतकर SRH के कप्तान पैट कमिंस ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच IPL 2025 का एक रोमांचक मुकाबला आज चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में शुरू होने जा रहा है. इस मैच में CSK के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL के 18वें सीजन का आज से आगाज होने जा रहा है। टूर्नामेंट का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाएगा।
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है लेकिन उससे पहले ही टूर्नामेंट के शेड्यूल में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है. यह खबर क्रिकेट प्रेमियों के लिए चौंकाने वाली है क्योंकि कोलकाता का यह घरेलू मैच अब बंगाल से बाहर होगा.
आईपीएल नीलामी में बांग्लादेश का एक भी खिलाड़ी नहीं बिका है. किसी भी टीम ने बांग्लादेशी खिलाड़ियों पर दांव नहीं लगाया है. बता दें कि पिछले आईपीएल सीजन में बांग्लादेश का एक खिलाड़ी शामिल हुआ था.
आईपीएल नीलामी में बांग्लादेश का एक भी खिलाड़ी नहीं बिका है. किसी भी टीम ने बांग्लादेशी खिलाड़ियों पर दांव नहीं लगाया है. बता दें कि पिछले आईपीएल सीजन में बांग्लादेश का एक खिलाड़ी शामिल हुआ था.