Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IPL 2024: विराट कोहली ने छोड़ा सुरेश रैना को पीछे, IPL में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले प्लेयर बने

IPL 2024: विराट कोहली ने छोड़ा सुरेश रैना को पीछे, IPL में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले प्लेयर बने

नई दिल्ली: इस सीजन का 19वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। जिसमें राजस्थान की टीम ने शानदार जीत दर्ज की। विराट कोहली ने इस मैच में शतक लगाया लेकिन उनका यह शतक आरसीबी को मैच नहीं जीता सका। विराट ने अपने बल्ले से शानदार बल्लेबाजी की लेकिन इसके साथ […]

Advertisement
  • April 7, 2024 11:58 am Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्ली: इस सीजन का 19वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। जिसमें राजस्थान की टीम ने शानदार जीत दर्ज की। विराट कोहली ने इस मैच में शतक लगाया लेकिन उनका यह शतक आरसीबी को मैच नहीं जीता सका। विराट ने अपने बल्ले से शानदार बल्लेबाजी की लेकिन इसके साथ ही उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है।

सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ी बने

विराट कोहली, IPL में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ी बन गए है। इस तरह उन्होंने सुरेश रैना को भी पीछे छोड़ दिया है। विराट कोहली के नाम अब IPL में कुल 110 कैच हो गए हैं, तो वहीं सुरेश रैना के नाम 109 कैच है। विराट कोहली ने कल के मैच में राजस्थान के रियान पराग का कैच पकड़ा, जिसके बाद विराट सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

IPL में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले प्लेयर

विराट कोहली- 110 कैच
सुरेश रैना- 109 कैच
कायरन पोलार्ड- 103 कैच
रोहित शर्मा- 99 कैच
शिखर धवन- 98 कैच
रविन्द्र जडेजा- 98 कैच

बैंगलुरू को दिलाई शानदार शुरूआत

विराट कोहली और कप्तान फाफ डुप्लेसी ने बैंगलुरू की टीम को धमाकेदार शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 125 रन की साझेदारी हुई। डुप्लेसी 33 गेंदों पर 44 रन बनाकर पवेलियन चले गए। डुप्लेसी के आउट होने के बाद कोहली के बल्ले से तूफान देखने को मिला। उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 67 गेंदों में शतक को पूरा कर लिया, जो कि उनका आईपीएल में 8वां शतक था।

यह भी पढ़े-

IPL 2024: 11 गेंदों में अर्धशतक जड़ चुके, पंजाब के लिए बने स्टार, कौन हैं आशुतोष शर्मा?

Advertisement