नई दिल्ली: आज आरसीबी और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आईपीएल 2024 का 10वां मुकाबला खेला जाएगा। बैंगलुरु के बल्लेबाज विराट कोहली आज के मैच में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। अगर आज के मैच में विराट कोहली तीन छक्के लगाने में सफल रहे तो वह आईपीएल में किसी फ्रेंचाइजी के लिए सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाले खिलाड़ियों में शुमार हो जाएंगे।
IPL में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड बैंगलुरु के ही पूर्व सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम दर्ज है। गेल ने बैंगलुरु के लिए कुल 85 मैच खेले है, जिसमें उन्होने 239 छक्के मारे हैं। दूसरे नंबर पर भी बैंगलुरु के लिए खेलने वाले एबी डिविलियर्स का नाम है जिन्होंने 156 मैचों में 238 छक्के लगाए है। विराट कोहली इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर हैं। उन्होने अभी तक आरसीबी के लिए 239 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होने 237 छक्के मारे हैं। यानी अगर आज के मैच में विराट कोहली तीन छक्के लगा देते हैं तो वह गेल और डिविलियर्स को पीछे छोड़कर किसी टीम के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।
आईपीएल के इतिहास में केवल छह खिलाड़ी ही ऐसे हैं,जिन्होंने आईपीएल में किसी एक टीम के लिए 200 से अधिक छक्के जड़े हैं। इस लिस्ट में गेल, डिविलियर्स, कोहली, कीरोन पोलार्ड, रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी शुमार है।
यह भी पढ़े-
SRH Vs MI: मुंबई की हार के बाद रोहित ने लगाई हार्दिक की क्लास, वीडियो हुआ वायरल
इन दिनों पूरा देश ठंड की चपेट में है. सर्द हवाओं से टेम्प्रेचर में गिरावट…
छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में भीषण सड़क हादसा होने की खबर है। इस हादसे में…
तबला वादक और भारतीय संगीत की शान उस्ताद जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह हो गया…
आज का दिन कई राशियों के लिए बेहद खास साबित हो सकता है। ज्योतिषीय गणना…
मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल में निधन…
नेतन्याहू ने कहा, "शनिवार को मेरी अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बेहद दोस्ताना…