IPL 2024: आज गुजरात के टाइटंस भिड़ेंगे लखनऊ के नवाबों से, जानें पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग-11

नई दिल्ली: इस सीजन का 21वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला लखनऊ के होम ग्राउंड इकाना क्रिकेट स्टेडियम में 7:30 बजे से शुरू होगा। लखनऊ की टीम आज के मुकाबले में हैट्रिक लगाने की इरादे से मैदान पर उतरेगी। वहीं गुजरात की टीम भी आज के मुकाबले को जीतना चाहेगी।

पिच रिपोर्ट

इकाना स्टेडियम की पिच हमेशा से ही लो स्कोरिंग पिच रही है। लखनऊ में दोनों प्रकार की पिच हो सकती हैं। अगर यहां पर काली मिट्टी की पिच हुई तो गेंदबाज, बल्लेबाजों को फंसा सकते हैं। क्योंकि काली मिट्टी वाली पिच पर गेंद टप्पा खाने के बाद धीमी गति से आती है, जिससे बल्लेबाजों को काफी मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है। अगर पिच लाल मिट्टी की होती है तो बल्लेबाजों को खेलने में ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। क्योंकि लाल मिट्टी की पिच पर बेहतर स्पिन और उछाल होता है, जिस पर बल्लेबाजी करना आसान हो जाता है।

हेड टू हेड रिकॉर्ड

कुल मैच – 4
गुजरात ने जीते – 4
लखनऊ ने जीते – 0

संभावित प्लेइंग-11

लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (CAPTAIN/WK), क्विंटन डी कॉक, देवदत्त पडिक्कल, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोयनिस, आयुष बडोनी, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, मयंक यादव और नवीन-उल-हक।

गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (CAPTAIN), ऋद्धिमान साहा, साई सुदर्शन, केन विलियमसन, विजय शंकर, अजमतुल्लाह ओमरजई, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव और दर्शन नालकंडे।

यह भी पढ़े-

जिस खिलाड़ी को गलती से खरीदा, उसी ने दिलाई पंजाब को जीत

Tags

Ekana Cricket StadiuminkhabarIPL 2024ipl news hindilsg vs gtLSG vs GT pitch reportLucknowlucknow Super giants vs gujarat giantspitch report
विज्ञापन