नई दिल्लीः आईपीएल 2024 की शुरुआत 22 मार्च से हो चुकी है। साथ ही सभी दस टीमों के बीच ट्रॉफी के लिए मैदान में जंग भी शुरु हो गई। टूर्नामेंट का पहला मैच धोनी की चेन्नई और विराट के आरसीबी के बीच खेला गया था। इस मैच को चेन्नई ने अपने नाम कर लिया था। […]
नई दिल्लीः आईपीएल 2024 की शुरुआत 22 मार्च से हो चुकी है। साथ ही सभी दस टीमों के बीच ट्रॉफी के लिए मैदान में जंग भी शुरु हो गई। टूर्नामेंट का पहला मैच धोनी की चेन्नई और विराट के आरसीबी के बीच खेला गया था। इस मैच को चेन्नई ने अपने नाम कर लिया था। वहीं टूर्नामेंट में अब तक कुल 6 मैच खेले जा चुके हैं। 26 मार्च यानी मंगलवार को चेन्नई और गुजरात के बीच मुकाबला खेला जाएगा। इसी बीच आईपीएल के सारे मुकाबलों के कार्यक्रम जारी कर दिए गए हैं। इससे पहले 10 अप्रैल तक के मैचों का शेड्यूल जारी किया गया था।
बीसीसीआई के द्वारा जारी ताजा कार्यक्रम के मुताबिक आईपीएल में कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे। वहीं टूर्नामेंट 26 मई तक चलेगा। नॉक आउट मुकाबले चेन्नई और अहमदाबाद में खेले जाएंगे। फाइनल मुकाबला चेन्नई मे खेला जाएगा। चेन्नई एम एस धोनी की टीम का होमग्राउंड भी है। वहीं इस बार चेन्नई की कप्तानी युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ कर रहे हैं। धोनी ने इस बात की जानकारी टूर्नामेंट शुरु होने से एक दिन पहले दी थी। उनके इस फैसले से कयास लगने शुरु हो गए है कि इस सीजन के बाद धोनी संन्यास ले सकते हैं।
आईपीएल का यह 17वां सीजन है लेकिन आरसीबी अब भी ट्रॉफी की आस में है। हर सीजन आरसीबी का जर्सी बदली और कप्तान बदला गया लेकिन नही पूरा नहीं हुआ ट्रॉफी जीतने का सपना। बता दें कि आरसीबी 2009, 2011 और 2016 में फाइनल में जगह बनाई लेकिन ट्रॉफी कभी हाथ ना लगी। हालांकि इस बार आरसीबी की महिला टीम ने खिताब पर कब्जा जमाया। जिसके बाद बेंगलुरु की पुरुष टीम पर आईपीएल खिताब जीतने का दवाब बढ़ गया है। इस सीजन में टीम ने अभी तक दो मुकाबले खेले हैं। जिसमें एक में जीत और एक में पराजय का सामना करना पड़ा है।