IPL 2024: सैम करन और जॉनी बेयरस्टो छोड़ देंगे पंजाब किंग्स का साथ, अब कौन संभालेगा टीम की कप्तानी

नई दिल्ली: इस सीजन का 65वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। इस मैच में पंजाब के कप्तान सैम करन ने कप्तानी पारी खेली और अपनी टीम को पांचवीं जीत दिलाई। लेकिन अब पंजाब किंग्स के लिए आखिरी मैच से पहले एक बुरी खबर सामने आई है।

सैम करन और जॉनी बेयरस्टो ने कहा टीम को अलविदा

गुवाहाटी में बुधवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शानदार जीत के बाद, पंजाब किंग्स के कप्तान (धवन की गैरमौजदगी में) सैम करन और जॉनी बेयरस्टो टीम को अलविदा कह देंगे। दोनों खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए कब टीम छोड़ेंगे, इसकी चर्चा कब से चल रही थी क्योंकि अन्य इंग्लिश खिलाड़ियों पहले ही इंग्लैंड रवाना हो गए थे। राजस्थान के खिलाफ मुकाबले के बाद करन ने खुद इस बात की जानकारी दी की कि वह बेयरस्टो के साथ टीम को अलविदा कह देंगे। उन्होंने कहा कि मैं और जॉनी कल रवाना हो रहे हैं।

कौन संभालेगा टीम की कप्तानी?

सैम करन के जाने और शिखर धवन के अभी भी चोटिल होने की वजह से पंजाब के सामने एक नई परेशानी खड़ी हो गई है। उन्हें 19 मई को अपना आखिरी लीग मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलना है। तो अब इस मैच में टीम की कप्तानी कौन संभालेगा? ऐसी संभावनाए बन रही है कि जितेश शर्मा या शशांक सिंह को कप्तानी सौंपी जा सकती है।

यह भी पढ़े-

भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने लिया संन्यास, इस टीम के खिलाफ खेलेंगे आखिरी मैच

Tags

"Punjab Kings"icc t20 world cup 2024inkhabarIPL 2024jonny bairstowJonny Bairstow IPL 2024 PerformanceJonny Bairstow said goodbye to IPL for ICC T20 world cup 2024 preparationPunjab Kings captain Sam Curran said goodbye to IPL for ICC T20 world cup 2024 preparationPunjab Kings new captainPunjab Kings new captain for SRH vs PBKS match
विज्ञापन