नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग-2024 का कल पहला मुकाबला खेला जाएगा. तमिलनाडु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच भिड़ंत होगी. इस बीच सीएसके के मैनेजमेंट ने बड़ा फैसला लिया है. टीम मैनेजमेंट ने ऋतुराज गायकवाड़ को महेंद्र सिंह धोनी का उत्तराधिकारी बनाया है. गायकवाड़ के कंधे पर अब चेन्नई टीम की जिम्मेदारी होगी, वही टीम के कप्तान होंगे. हालांकि, महेंद्र सिंह धोनी टीम में रहकर उनका मार्गदर्शित करते रहेंगे.
ऋतुराज गायकवाड़ का जन्म 31 जनवरी 1997 को महाराष्ट्र के पुणे में हुआ था. बचपन से ही उनकी क्रिकेट में रुचि थी. उन्होंने 19 साल की उम्र में 2016-17 रणजी ट्रॉफी से महाराष्ट्र के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया था. साल 2019 में आईपीएल में उनकी एंट्री हुई थी. चेन्नई सुपर किंग ने उस समय उनको आईपीएल के ऑक्शन में 20 लाख रुपये के बेस प्राइस में खरीदा था. अब वे सीएसके कप्तान बन गये हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रितुराज गायकवाड करोड़ो की सम्पत्ति के मालिक हैं. उनकी सम्पत्ति का अंदाजा हम इससे लगा सकते हैं कि उनकी आईपीएल में उनकी करोड़ो की फीस है. इसके अलावा भी वह इस टूर्नामेंट से करोड़ो की कमाई करते हैं. जिसमें स्पान्सर्ड और ऐड भी शामिल है. उनकी कुल सम्पत्ति एक आंकलन के अनुसार 36 करोड़ से ज्यादा है.
आईपीएल 2024 के दौरान बीसीसीआई फ्री में देगा अपने फैन्स को फैन पार्क की सुविधा
बांग्लादेश में इस्लामिक कट्टरपंथी का जुल्म दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। इस समय…
गर्मी के कारण स्टुअर्ट बेहोश हो गया. एक व्यक्ति ने उसे चट्टान पर देखा और…
गाँव की एक साधारण सी लड़की आगे चलकर खूंखार दस्यू बनी और कई लोगों को…
चीन से लेकर भारत तक आए भूकंप ने मंगलवार सुबह यानी आज कई राज्यों में…
इंदौर के रावजी बाजार से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
तूफान के कारण शिकागो से न्यूयॉर्क और सेंट लुइस जाने वाली उड़ानें और ट्रेनें रद्द…