• होम
  • खेल
  • IPL 2024: आईपीएल में राजस्थान को मिली पहली हार, गुजरात को तीसरी जीत

IPL 2024: आईपीएल में राजस्थान को मिली पहली हार, गुजरात को तीसरी जीत

नई दिल्लीः आईपीएल का 24वां मुकाबला गुजरात और राजस्थान के बीच खेला गया। इस हाईवोल्टेज मुकाबले को गुजरात ने 3 विकेट से अपने नाम कर लिया। मुकाबले में टॉस जीतकर गुजरात ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। वहीं पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने तीन विकेट खोकर 196 रन बनाए। जवाब में गुजरात […]

IPL 2024: आईपीएल में राजस्थान को मिली पहली हार, गुजरात को तीसरी जीत
inkhbar News
  • April 11, 2024 8:19 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः आईपीएल का 24वां मुकाबला गुजरात और राजस्थान के बीच खेला गया। इस हाईवोल्टेज मुकाबले को गुजरात ने 3 विकेट से अपने नाम कर लिया। मुकाबले में टॉस जीतकर गुजरात ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। वहीं पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने तीन विकेट खोकर 196 रन बनाए। जवाब में गुजरात ने 7 विकेट खोकर मुकाबले को अपने नाम कर लिया। बता दें कि ये मुकाबला राजस्थान के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेला जा रहा था।

राजस्थान की पहले बल्लेबाजी

राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट खोकर 196 रन बनाए। टीम की तरफ से ओपनर यशस्वी जयसवाल ने 24 रन, जोस बटलर ने 8 रन, कप्तान संजू सैमसन ने 68 रन और रियान पराग ने 76 रन बनाए। इसके अलावा शिमरन हेटमायर ने 13 रन बनाए। वहीं गुजरात की तरफ से उमेश यादव ने 1 विकेट लिए। इसके अलावा राशिद खान और मोहित शर्मा ने भी एक-एक विकेट लिए।

गुजरात ने लक्ष्य को हासिल किया

वहीं रनों का पीछा करने उतरी गुजरात ने 7 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। गुजरात की तरफ से साई सुदर्शन ने 35 रन, शुभमन गिल ने 72 रन, मैथ्यू वेड ने 4 रन और अभिनव मनोहर ने 1 रन बनाए। इसके अलावा विजय शंकर ने 16 रन, राहुल तेवतिया ने 22 रन, शाहरुख खान ने 14 रन, राशिद खान ने 24 रन बनाए और नूर अहमद 0 पर पवेलियन लौट गए। राजस्थान की तरफ से कुलदीप सेन ने सबसे सफल गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट हासिल किए।

ये भी पढ़ेः  बीजेपी ने 25 विदेशी पार्टियों को लोकसभा चुनाव देखने का दिया न्योता, आखिर क्या है दावे की सच्चाई

कोहली के साथ तस्वीर शेयर करते ही चहल के बढ़ गए 10 मिलियन फॉलोअर्स? जानें पूरा मामला