IPL 2024: राजस्थान और दिल्ली का मुकाबला आज, जानें पिच रिपोर्ट और हेड टू हेड रिकॉर्ड

नई दिल्ली: आज दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस सीजन का अपना दूसरा मैच राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेलेगी। टूर्नामेंट के पहले ही मैच में दिल्ली को पंजाब किंग्स के हाथों शिकस्त मिली थी। वहीं राजस्थान ने अपनी शुरूआत एक शानदार जीत के साथ की थी, उसने अपने पहले मैच […]

Advertisement
IPL 2024: राजस्थान और दिल्ली का मुकाबला आज, जानें पिच रिपोर्ट और हेड टू हेड रिकॉर्ड

Sajid Hussain

  • March 28, 2024 9:16 am Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

नई दिल्ली: आज दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस सीजन का अपना दूसरा मैच राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेलेगी। टूर्नामेंट के पहले ही मैच में दिल्ली को पंजाब किंग्स के हाथों शिकस्त मिली थी। वहीं राजस्थान ने अपनी शुरूआत एक शानदार जीत के साथ की थी, उसने अपने पहले मैच में लखनऊ सुपरजाइंट्स को हराया था। राजस्थान आज अपना दूसरा मैच भी अपने घर पर खेलेगी, ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स के लिए आज के मैच को जीत पाना, मुश्किल रहने वाला है।

हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

अब तक दिल्ली और राजस्थान ने एक-दूसरे के खिलाफ 27 मैच खेले हैं, जिसमें राजस्थान की टीम का पलड़ा थोड़ा भारी रहा है। अगर बात करें पिछली पांच मुकाबलों की, तो राजस्थान ने दिल्ली पर 3-2 से जीत हासिल की है।

टोटल मैच: 27
दिल्ली ने जीते: 13
राजस्थान ने जीते: 14
कोई परिणाम नहीं: 0

पिच रिपोर्ट

आज दोनों टीम के बीच मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। आमतौर पर यहां की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती है,लेकिन नई गेंद से पेसर्स को भी शुरू में मदद मिलती है। इसलिए इस पिच पर हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिलता है, क्योंकि गेंद के पुराने होते ही बल्लेबाजो के लिए शॉट लगाना, काफी आसान हो जाता है। इस स्टेडियम में अब तक IPL के 53 मुकाबले हुए है। जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 19 और रन का पीछा करने वाली टीमों ने 34 मैच जीते हैं।

यह भी पढ़े-

हैदराबाद ने रचा इतिहास, बनाया IPL इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर, मुंबई को 278 रन का लक्ष्य

Advertisement