Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IPL 2024: लखनऊ के आगे पंजाब ने किया सरेंडर, धवन की पारी नहीं आई काम

IPL 2024: लखनऊ के आगे पंजाब ने किया सरेंडर, धवन की पारी नहीं आई काम

नई दिल्लीः आईपीएल का 11वां मुकाबला लउनऊ और पंजाब के बीच खेला गया। इस मुकाबले को लउनऊ ने 21 रनों से अपने नाम कर लिया। मैच में लउनऊ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। यह मैच लखनऊ के ऐकाना स्टेडियम में खेला जा रहा था। वहीं इस मैच में लखनऊ की […]

Advertisement
IPL 2024: लखनऊ के आगे पंजाब ने किया सरेंडर, धवन की पारी नहीं आई काम
  • March 31, 2024 7:55 am Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्लीः आईपीएल का 11वां मुकाबला लउनऊ और पंजाब के बीच खेला गया। इस मुकाबले को लउनऊ ने 21 रनों से अपने नाम कर लिया। मैच में लउनऊ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। यह मैच लखनऊ के ऐकाना स्टेडियम में खेला जा रहा था। वहीं इस मैच में लखनऊ की कप्तानी निकोलस पूरन कर रहे थे क्योंकि नियमित कप्तान केएल राहुल बतौर इम्पैक्ट प्लेयर बल्लेबाजी करने आए थे क्योंकि वह पूरी तरह से फिट नहीं थे।

लखनऊ सुपजाइंटस की शानदार बल्लेबाजी

मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरे लखनऊ के बल्लेबाजों ने टीम को शानदार शुरुआत दी। सलामी बल्लेबाज डिकॉक और केएल राहुल ने क्रमशः 54 रन और 14 रनों की पारी खेली। देवदत्त पाड्डीकल ने 9 रन, निकोलस पूरन ने 42 रन, आयुष बदोनी ने 8 रन, क्रुणाल पांड्या ने 43 रन, रवि बिश्नोई ने 0 और मोहसिन खान ने 2 रन बनाए। पंजाब की तरफ से सैम करन ने 3 विकेट लिए

पंजाब ने 2 प्वाइंट गवाए

रनों का पीछा करने उतरी पंजाब ने धुंआधार शुरुआत की। टीम की तरफ से कप्तान शिखर धवन और जॉनी बेयरेस्टो ने क्रमशः 70 और 42 रनों की पारी खेली। प्रभाशिमरण सिंह ने 19 रन, जीतेश शर्मा ने 6 रन, लियाम लिविंगस्टन 28 रन बनाए और सैम करन 0 पर पवेलियन लौट गए। वहीं शशांक सिंह ने 9 रन बनाए। इसके अलावा लखनऊ की तरफ से मयंक यादव ने 3 और मोहसिन खान 2 विकेट चटाकाए।

Advertisement