नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) का सबसे पहला मैच अभी कुछ ही देर में चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में शुरू होने वाला है. इसमें चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आमने-सामने होंगी. दरअसल 2019 के IPL में भी सीएसके और आरसीबी के मैच से सीजन की शुरुआत हुई थी, जिसमें […]
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) का सबसे पहला मैच अभी कुछ ही देर में चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में शुरू होने वाला है. इसमें चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आमने-सामने होंगी. दरअसल 2019 के IPL में भी सीएसके और आरसीबी के मैच से सीजन की शुरुआत हुई थी, जिसमें CSK को 7 विकेट से जीत मिली थी. इस बार विशेषतौर पर CSK के सामने नई चुनौती होगी क्योंकि टीम की कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी नहीं बल्कि ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों में है. दूसरी ओर विमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2024) में RCB की जीत के बाद IPL 2024 में फाफ डु प्लेसिस और उनके साथी खिलाड़ी भी दबाव में होगें.
IPL 2024 से कुछ दिन पहले ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अनबॉक्स इवेंट करवाया था, जिसमें टीम को नया नाम और नई जर्सी मिली. अब इस नई जर्सी को पहन कर खेलती दिखाई देगी RCB की टीम. पहले RCB को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के नाम से जाना जाता था, लेकिन IPL के इस 17वें सीजन में विराट कोहली की टीम को ‘रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु’ के नाम से जाना जाएगा. वहीं पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम की जर्सी का कॉम्बिनेशन लाल और काले रंग का था, लेकिन अब जर्सी पर काले की जगह ‘नीला रंग’ कर दिया गया है.
IPL में आज तक के रिकॉर्ड की बात करें तो CSK और RCB, 31 बार आमने-सामने आए हैं. इनमें से 20 मैच CSK जीती है, और केवल 10 मैचों पर RCB जीत दर्ज कर पाई है और उनके (RCB के) एक मैच का परिणाम नहीं निकल पाया था. अगर रिकॉर्ड और पेपर्स देखें तो चेन्नई मजबूत नजर आ रही है. हां, लेकिन IPL 2024 में RCB को गेंदबाजी में खास ध्यान देने की जरूरत है. अब, देखना है कि RCB क्या और कितना कमाल कर पाती है क्योंकि कहा जाता है क्रिकेट अनिश्चिताओं का खेल है.
IPL 2024: RCB इस मुकाबले के लिए कितना तैयार, क्या CSK के नए कप्तान कर पाएंगे कुछ कमाल?