नई दिल्ली। न्यूज़ीलैंड के युवा खिलाड़ी रचिन रवींद्र ने हाल ही में भारत में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 में बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया था। इस दौरान रचिन रवींद्र के बल्ले से तीन शतक देखने को मिले थे। वे टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज़ रहे थे। अब ऐसी जानकारी सामने आई है कि आईपीएल 2024 के लिए होने वाले ऑक्शन के लिए रचिन रवींद्र का बेस प्राइज तय हो गया है।
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आईपीएल 2024 के लिए होने वाली निलामी के लिए रचिन रवींद्र बेस प्राइज 50 लाख रुपये रखा गया है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इस बेस प्राइज के साथ उनके लिए बोली कितनी लगती है और कौन सी टीम उनको खरीदती है। बता दें कि 24 वर्षीय रचिन के पिता बैंगलोर के रहने वाले थे। ऐसे में बैंगलोर की टीम क्या उनको खरीद सकती है? यह देखने वाली बात होगी।
रचिन रवींद्र ने 2023 में अपना पहला वनडे वर्ल्ड कप खेला था, जिसमें उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 मैचों की 10 पारियों में 64.22 की औसत और 106.45 के स्ट्राइक रेट के साथ 578 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 3 शतक जड़ सभी का दिल जीत लिया था। इस दौरान कीवी खिलाड़ी ने 55 चौके और 17 छक्के लगाए। पहले ही विश्व कप में रचिन ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया था।
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…