नई दिल्ली: इस सीजन का 8वां मैच मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के बीच खेला जाएगा। इस सीजन अपने शुरुआती मुकाबलों में दोनों ही टीमों को हार का सामना करना पड़ा था। अब बुधवार को जब यह दोनों टीम आमने-सामने होंगी, तो दोनों की नजरें अपनी पहली जीत की तरफ होंगी। आज यह […]
नई दिल्ली: इस सीजन का 8वां मैच मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के बीच खेला जाएगा। इस सीजन अपने शुरुआती मुकाबलों में दोनों ही टीमों को हार का सामना करना पड़ा था। अब बुधवार को जब यह दोनों टीम आमने-सामने होंगी, तो दोनों की नजरें अपनी पहली जीत की तरफ होंगी। आज यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।
हैदराबाद का यह स्टेडियम अपनी फ्लैट विकेट्स के लिए जाना जाता है। यहां ज्यादातर बल्लेबाजों को मदद मिलती है।वहीं जैसे-जैसे गेम आगे बढ़ता है यहां स्पिनर्स को मदद मिलनी शुरू हो जाती है। आंकड़ो को देखा जाए, तो हैदराबाद में चेज करने वाली टीमों को ज्यादा सफलता मिली है। इस मैदान में आईपीएल के अब तक कुल 71 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 31 मैच जीते है तो दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 40 मैच जीते हैं। ऐसे में आज के मैच में, जो भी कप्तान टॉस जीतेगा वो दूसरी टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित करने का फैसला कर सकता है।
सनराइजर्स हैदराबाद- मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन(WK), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, मार्को यानसेन, पैट कमिंस (Captain ), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मार्कंडे, टी नटराजन।
मुंबई इंडियंस- रोहित शर्मा, ईशान किशन (WK ), तिलक वर्मा, नमन धीर, हार्दिक पंड्या (CAPTAIN ), टिम डेविड, शम्स मुलानी, पीयूष चावला, गेराल्ड कोएत्जी, जसप्रीत बुमरा, ल्यूक वुड।
यह भी पढ़े-
IPL 2024: आईपीएल के सारे मैचों का शेड्यूल जारी, फाइनल मुकाबला चेन्नई में