IPL 2024: लखनऊ को लगा बड़ा झटका, बाहर हुआ सीजन का सबसे तेज गेंदबाज

नई दिल्ली: लखनऊ सुपरजाएंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना आज यानी रविवार को होना है। लेकिन इससे पहले ही लखनऊ की टीम को तगड़ा झटका है। इस टीम का एक युवा प्लेयर चोट की वजह से अब इस सीजन में खेलता हुआ नजर नहीं आएगा। ये प्लेयर इस सीजन का अभी तक का सबसे […]

Advertisement
IPL 2024: लखनऊ को लगा बड़ा झटका, बाहर हुआ सीजन का सबसे तेज गेंदबाज

Sajid Hussain

  • May 5, 2024 10:08 am Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

नई दिल्ली: लखनऊ सुपरजाएंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना आज यानी रविवार को होना है। लेकिन इससे पहले ही लखनऊ की टीम को तगड़ा झटका है। इस टीम का एक युवा प्लेयर चोट की वजह से अब इस सीजन में खेलता हुआ नजर नहीं आएगा। ये प्लेयर इस सीजन का अभी तक का सबसे तेज गेंदबाज है। लेकिन एक महीने में ही दो बार चोटिल होने की वजह से अब यह खिलाड़ी IPL से बाहर हो गया है।

मयंक यादव हुए बाहर

लखनऊ के पेसर मयंक यादव इस सीजन से बाहर हो गए हैं। मयंक यादव पेट के निचले हिस्से की मांसपेशी में चोट की वजह से में अब बचे हुए मैच नहीं खेल सकेंगे। लखनऊ के हेड कोच जस्टिन लैंगर ने यह जानकारी दी। लैंगर ने कहा कि हम दुआ करेंगे कि वह प्लेऑफ में खेल सके। लेकिन मैं वास्तववादी हूं और मुझे लगता नहीं है कि वह अब इस टूर्नामेंट में खेल सकेंगे। मयंक का स्कैन कराया गया है। उसे उसी जगह पर दोबारा चोट लगी है जहां पहले लगी थी। यह बेहद दुखद है।

Mayank Yadav

Mayank Yadav

इस सीजन की सबसे तेज गेंद फेंकने वाले गेंदबाज

मयंक यादव ने इस सीजन की शुरुआत में बेंगलुरु के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 156.7 किमी प्रति घंटे की स्पीड से गेंद फेंकी थी, जो कि इस सीजन की सबसे तेज गेंद थी। लखनऊ ने मयंक यादव को आईपीएल 2022 के ऑक्शन के दौरान खरीदा था। लेकिन मयंक आईपीएल 2023 में भी चोट के चलते बाहर हो गए थे। इस बार उन्हें डेब्यू का मौका मिला, लेकिन वह एक बार फिर चोटिल हो गए।

यह भी पढ़े-

MS Dhoni: नये लुक में दिखे महेन्द्र सिंह धोनी वीडियो हुआ वायरल, युवाओं को खूब आ रहा पसंद

Advertisement