KKR vs SRH Final: कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस सीजन का खिताब अपने नाम किया। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए खिताबी मैच में कोलकाता ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराया। इस जीत के साथ कोलकाता की टीम ने चमचमाती ट्रॉफी पर भी अपना कब्जा किया। कोलकाता को ट्रॉफी के साथ […]
KKR vs SRH Final: कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस सीजन का खिताब अपने नाम किया। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए खिताबी मैच में कोलकाता ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराया। इस जीत के साथ कोलकाता की टीम ने चमचमाती ट्रॉफी पर भी अपना कब्जा किया। कोलकाता को ट्रॉफी के साथ 20 करोड़ रुपये की प्राइज़ मनी भी इनाम के रूप में मिली। लेकिन महज कोलकाता की टीम को ही करोड़ों पैसे नहीं मिले, बल्कि खिताबी मैच में हारने वाली हैदराबाद को भी करोड़ों रूपये का इनाम मिला।
खिताबी मुकाबले में बुरे तरीके से हार झेलने वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पर भी करोड़ों रुपयों की बारिश हुई। पैट कमिंस की अगुवाई वाली हैदराबाद को भी रनरअप बनने के लिए 12.5 करोड़ रुपये प्राइज़ मनी के तौर पर मिले।
बात महज ट्रॉफी जीतने वाली कोलकाता की टीम और रनरअप रहने वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम तक ही सीमित नहीं रही, बल्कि नंबर तीन और चार पर टूर्नामेंट खत्म करने वाली टीमों को भी करोड़ो रूपये मिले। राजस्थान रॉयल्स की टीम तीसरे पायदान पर और आरसीबी चौथे पायदान पर रही। दोनों टीमों को 7-7 करोड़ रुपये की प्राइज मनी मिली।
यह भी पढ़े-
Kavya Maran: केकेआर और सनराइजर्स के फाइनल मैच के दौरान सोशल मीडिया हुए काव्य मारन के मीम्स