• होम
  • खेल
  • IPL 2024: के बीच जोस बटलर ने बदला अपना नाम, इंग्लैड क्रिकेट बोर्ड ने किया आधिकारिक ऐलान

IPL 2024: के बीच जोस बटलर ने बदला अपना नाम, इंग्लैड क्रिकेट बोर्ड ने किया आधिकारिक ऐलान

नई दिल्ली: आईपीएल के बीच जोस बटलर (Jos Buttler) ने अपना नाम बदल लिया है. इंग्लैंड के कप्तान और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का हिस्सा जोस बटलर ने ऑफिसियल तौर पर अपने नाम में परिवर्तन किया है. जोस का कहना है कि उन्हें पूरी जिंदगी गलत नाम से पुकारा गया. जोस ने अब अपना नाम […]

IPL के बीच जोस बटलर ने बदला अपना नाम, इंग्लैड क्रिकेट बोर्ड ने किया आधिकारिक ऐलान
inkhbar News
  • April 1, 2024 7:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: आईपीएल के बीच जोस बटलर (Jos Buttler) ने अपना नाम बदल लिया है. इंग्लैंड के कप्तान और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का हिस्सा जोस बटलर ने ऑफिसियल तौर पर अपने नाम में परिवर्तन किया है. जोस का कहना है कि उन्हें पूरी जिंदगी गलत नाम से पुकारा गया. जोस ने अब अपना नाम जोश करने का फैसला किया है. अब इंग्लैड के कप्तान को जोश बटलर (Josh Buttler) के नाम से जाना जाएगा. इंग्लैड क्रिकेट बोर्ड (England Cricket Board) ने अपने सोशल मीडिया अकांउट से वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में जोश बता रहे हैं कि आखिर क्यों उन्होंने अपने नाम में परिवर्तन करने का फैसला किया है.

करीब 30 सालों से सुधारने की कोशिश किया

 

View this post on Instagram

 

A post shared by We Are England Cricket (@englandcricket)

जोश बटलर इस वीडियों में बताते है कि उन्हें पूरी जिंदगी गलती से जोस कहा जाता रहा है. उन्होंने बताया कि इसको सुधारने में मुझे तकरीबन 30 सालों से अधिक समय लगा. लिहाजा अब ऑफिसियल तौर पर नाम बदलने का फैसला किया. वीडियो में जोश ने कह रहे हैं कि मैं इंग्लैड लिमिटेड ओवर टीम का कप्तान जोश बटलर हूं, लेकिन मुझे पूरी जिंदगी गलत नाम से पुकारा गया है.

मेरी मां भी गलत पुकारती है

जोश ने वीडियो में आगे कहा की ‘गली के लोगों से मेरी मां तक, मेरे बर्थ डे कार्ड पर’ भी हर जगह डीयर “जोस” का इस्तेमाल किया गया. मैनें 13 सालों तक अपने देश का प्रतिनिधित्व किया, दो वर्ल्ड कप जीते लेकिन अब वक्त आ गया है कि अपने नाम में जरूरी बदलाव करूं. लिहाजा अब मैनें अपना नाम ऑफिसियल तौर पर जोश बटलर कर लिया है.