नई दिल्ली: हमारे देश में आईपीएल चल रहा है. वहीं इस आईपीएल 2024 में प्लेऑफ में अभी भी दो जगह खाली हैं. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB), सनराइजर्स हैदराबाद (SRH), दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) अभी ये टीम बाहर नहीं हुई हैं. बता दें कि ऐसे में स्टार स्पोर्ट्स के […]
नई दिल्ली: हमारे देश में आईपीएल चल रहा है. वहीं इस आईपीएल 2024 में प्लेऑफ में अभी भी दो जगह खाली हैं. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB), सनराइजर्स हैदराबाद (SRH), दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) अभी ये टीम बाहर नहीं हुई हैं. बता दें कि ऐसे में स्टार स्पोर्ट्स के एक शो में इरफान पठान, मैथ्यू हेडन और टॉम मूडी समेत कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने प्लेऑफ पर चर्चा की, वहीं उन्होंने अपनी-अपनी टीमों की भविष्यवाणी की हैं. बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान पहले ही क्वालीफाई हो चुकी हैं.
इरफान पठान का मानना है कि कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करेंगी. वहीं पठान ने आगे कहा कि चेन्नई अपनी विरासत को कमजोर होने नहीं देगी और टॉप 4 में जाने का रास्ता वो खुद ढूंढ ही लेगी.
अंबाती रायडू ने भी उन्हीं चार टीमों को चुना है, जो की इरफान पठान ने बताई हैं. KKR, RR, SRH और CSK, लेकिन रायडू का ये मानना है कि चेन्नई प्वाइंट्स टेबल में किसी न किसी तरह जरूर आ ही जाएगी.
KKR और RR पहले ही क्वालीफाई कर चुकी हैं. उनके अलावा कैफ ने कहा है कि मुझे उम्मीद है कि सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ में जाएगी. कैफ ने आगे कहा कि CSK को बड़े मैचों का दबाव को झेलना अच्छे तरीके से आता है, इसी वजह से वो आरसीबी को हरा पाएगी.
ऑस्ट्रेलियाई के दिग्गज क्रिकेटर मैथ्यू हेडन और टॉम मूडी ने भी KKR, RR, SRH और CSK ने भी टॉप-4 में बने रहने की उम्मीद जताई है. हेडन का कहना है कि सीएसके दबाव भरे मुकाबले में बेंगलुरू को मात जरुर देगी.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें: CAA के तहत पहली बार 14 लोगों को मिली भारतीय नागरिकता, मोदी सरकार ने बांटे सर्टिफिकेट
ये भी पढ़ें:75 साल का दूल्हा और 60 साल की दुल्हन ने रचाई शादी, पढ़ें यहां पूरी कहानी…