September 17, 2024
  • होम
  • IPL 2024: आज होगी हैदराबाद और चेन्नई की भिडंत, जानें पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग-11

IPL 2024: आज होगी हैदराबाद और चेन्नई की भिडंत, जानें पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग-11

  • WRITTEN BY: Sajid Hussain
  • LAST UPDATED : April 5, 2024, 8:26 am IST

नई दिल्ली: इस सीजन के 18वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) आमने-सामने होंगे। इस सीजन में दोनों टीमों के बीच यह पहला मुकाबला है। यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। चेन्नई की टीम दिल्ली कैपिटल्स से पिछला मैच हारने के बाद जीत की राह पर लौटने के लिए मैदान में उतरेगी। वहीं हैदराबाद की टीम अभी बेहद आक्रामक अंदाज में है।

पिच रिपोर्ट

इस मैदान पर अभी तक इस सीजन का एक ही मैच हुआ है। जिसमें रनों की बरसात देखने को मिली थी। इस बार भी यही उम्मीद की जा रही है, कि गेंदबाजों को इस पिच पर कोई मदद न मिले। हालांकि पिछले मैच में जो 8 विकेट गिरे थे, उसमें से ज्यादातर पेसर्स ने लिए थे। ऐसे में पेसर्स कुछ असर दिखा सकते हैं।

हेड टू हेड रिकॅार्ड

कुल मैच – 19
चेन्नई ने जीते – 14
हैदराबाद ने जीते – 5
कोई परिणाम नहीं – 0

संभावित प्लेइंग-11

सनराइजर्स हैदराबाद – ट्रेविस हेड, मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (WK), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (CAPTAIN), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, टी नटराजन

चेन्नई सुपरकिंग्स – ऋतुराज गायकवाड़ (CAPTAIN), अजिंक्य रहाणे, रचिन रविंद्र, शिवम दुबे, डेरिल मिचेल, एमएस धोनी (WK), समीर रिजवी, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, मुकेश चौधरी, तुषार देशपांडे, मथीशा पथिराना

यह भी पढ़े-

18 साल के इस लड़के ने आईपीएल 2024 में मचाई तबाही, जानिए कौन है ये युवा बल्लेबाज?

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन