Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IPL 2024: 11 गेंदों में अर्धशतक जड़ चुके, पंजाब के लिए बने स्टार, कौन हैं आशुतोष शर्मा?

IPL 2024: 11 गेंदों में अर्धशतक जड़ चुके, पंजाब के लिए बने स्टार, कौन हैं आशुतोष शर्मा?

नई दिल्ली: आईपीएल के 17 वें मैच में पंजाब किंग्स के खिलाड़ी आशुतोष शर्मा ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ जीत दिलाने में अहम योगदान दिया. नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में आशुतोष ने 17 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 31 रनों की शानदार पारी खेली. आशुतोष ने […]

Advertisement
IPL 2024: 11 गेंदों में अर्धशतक जड़ चुके, पंजाब के लिए बने स्टार, कौन हैं आशुतोष शर्मा?
  • April 5, 2024 5:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्ली: आईपीएल के 17 वें मैच में पंजाब किंग्स के खिलाड़ी आशुतोष शर्मा ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ जीत दिलाने में अहम योगदान दिया. नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में आशुतोष ने 17 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 31 रनों की शानदार पारी खेली. आशुतोष ने यह अच्छी पारी तब खेली जब पंजाब को वाकई जरूरत थी. इससे पहले आशुतोष ने 11 गेंदों में अर्धशतक जड़ने का भी काम कर चुके है. तो आखिर कौन हैं ये युवा खिलाड़ी आशुतोष शर्मा? आइए जानते हैं.

खिलाड़ी आशुतोष के बारे में

आशुतोष शर्मा (Ashutosh Sharma) का जन्म मध्य प्रदेश के रतलाम में 15 सितंबर 1998 में हुआ था. वह रेलवे के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलते हैं. लेकिन पहले वह मध्य प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट खेला करते थे.मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो उन्हें 2020 में मध्य प्रदेश की टीम से बाहर जाना पड़ा . जब चंद्रकांत पंडित मध्य प्रदेश के कोच बने, तब आशुतोष को स्टेट टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. जिसके बाद वह रेलवे के टीम में शामिल हो गए. बताया जाता है कि भारत के लिए खेल चुके नमन ओझा ने आशुतोष को यहां तक पहुंचान में सहयोग किया है. आशुतोष बचपन में नमन के फैन थे. नमन ओझा भी मध्य प्रदेश से ही हैं.

11 गेंदों में ठोक चुके है अर्धशतक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ashutosh Sharma (@sharma.ashu007)


आशुतोष ने पिछले साल अक्टूबर में खेली गई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खूब सुर्खियां बटोरी थीं, जब उन्होंने महज़ 11 गेंदों में अर्धशतक लगाकर युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ दिया था. टूर्नामेंट में ग्रुप सी के मैच में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ आशुतोष ने 11 गेंदों में फिफ्टी (50) लगाने का कमाल किया था, जिसके साथ उन्होंने युवराज सिंह का 16 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया था. युवराज सिंह ने 2007 के T20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ 12 गेंदों में अर्धशतक लगाया था.

Advertisement