KKR vs SRH: कोलकाता नाइट राइडर्स ने तीसरी बार आईपीएल की ट्रॉफी जीती। कोलकाता ने आईपीएल 2024 के फाइनल मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को शिकस्त दी। कोलकाता के प्लेयर्स ने टीम की जीत के बाद खूब जश्न मनाया। टीम के खिलाड़ी अवॉर्ड लेने के बाद मैदान से ड्रेसिंग रूम में पहुंच गए। कोलकाता ने सोशल मीडिया पर अपने ड्रेसिंग रूम का एक शानदार वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में श्रेयस अय्यर ट्रॉफी हाथ में लेकर नाचते हुए दिख रहे हैं।
कोलकाता की टीम की जीत के बाद खिलाड़ियों ने पहले मैदान पर जश्न मनाया। इसके बाद अवॉर्ड सेरेमनी हुई। जिसमें सुनील नरेन, श्रेयस अय्यर और मिचेल स्टार्क के साथ कई और प्लेयर्स को अवॉर्ड मिला। इसके बाद खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में गए। अय्यर के ड्रेसिंग में ट्रॉफी लेकर पहुंचते ही ड्रेसिंग रूम में माहौल बदल गया। खिलाड़ी के साथ-साथ टीम का सपोर्ट स्टाफ भी जश्न मनाता दिखा। कोलकाता के खिलाड़ियों ने केक काटकर टीम की जीत का जश्न मनाया।
दरअसल कोलकाता की टीम ने एक्स पर एक वीडियो साझा किया है। यह कोलकाता की टीम का जश्न मनाते हुए का वीडियो है। इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 3 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक भी किया है। वहीं करीब 1 लाख लोगों ने इस वीडियो को देखा है। कोलकाता की जीत पर फैंस भी जश्न मनाते दिखें। सोशल मीडिया पर कई दिलचस्प तस्वीरें और वीडियो भी देखने को मिल रही हैं।
यह भी पढ़े-
Watch: हैदराबाद की हार के बाद काव्या मारन की आंखे हुई नम, इमोशनल वीडियो हुआ वायरल
गिरफ्तार होने के बाद इडो पुलिस पूछताछ में दावा करता रहा कि यौन गतिविधि सहमति…
फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल में स्मार्टफोन्स पर आकर्षक छूट की पेशकश की जा रही…
बेहद करीबी पारिवारिक मीडिया को मिली जानकारी के मुताबिक, उन्होंने एक बार अपनी इटालियन पत्नी…
इस वायरल वीडियो में रेखा को अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा को गले लगाते…
फआईआर में पिता ने कहा कि 10 लाख रुपये नकद देने के बाद अंगूठी की…
पाकिस्तान इंटरनेट स्पीड के मामले में 111 देशों में 100वें और ब्रॉडबैंड स्पीड में 158…