IPL 2024: धोनी ने मैच से पहले ही सीएसके की कप्तानी छोड़ने के दिए थे संकेत, ऋतुराज ने किया बड़ा खुलासा

नई दिल्ली : आईपीएल के 17वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की कप्तानी करने वाले रुतुराज गायकवाड़ ने शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ मैच से पहले एक बड़ी घोषणा की, और इस जानकारी का खुलासा करते हुए ऋतुराज ने कहा है कि धोनी ने पिछले साल ही उन्हें संकेत दिया था […]

Advertisement
IPL 2024: धोनी ने मैच से पहले ही सीएसके की कप्तानी छोड़ने के दिए थे संकेत, ऋतुराज ने किया बड़ा खुलासा

Shiwani Mishra

  • March 22, 2024 12:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

नई दिल्ली : आईपीएल के 17वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की कप्तानी करने वाले रुतुराज गायकवाड़ ने शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ मैच से पहले एक बड़ी घोषणा की, और इस जानकारी का खुलासा करते हुए ऋतुराज ने कहा है कि धोनी ने पिछले साल ही उन्हें संकेत दिया था कि वो टीम की कप्तानी छोड़ सकते हैं. हालांकि धोनी ने गुरुवार को सीएसके की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया और टीम की कमान ऋतुराज को सौंप दी, धोनी ने एक बार फिर अपने फैसले से सभी को चौंका दिया. हालांकि प्रशंसक उनके इस फैसले से निराश थे, लेकिन खेल के दिग्गज खिलाड़ियों ने धोनी को महान कप्तान बताया और उनके फैसले का समर्थन करने की अपील की है.

धोनी ने मैच से पहले ही दिए थे संकेतIPL 2024: Ruturaj Gaikwad succeeds Dhoni as CSK skipper

बता दें कि ऋतुराज ने कहा है कि माही भाई ने पिछले साल एक बार कप्तानी से इस्तीफा देने का संकेत दिया था, और उन्होंने कहा कि ये तैयार है. इस फैसले से आपको कोई आश्चर्य नहीं होगा. जब हम कैंप में थे, तो धोनी अक्सर दौड़ रणनीति के बारे में चर्चा में मुझे शामिल करते थे. हालांकि जब सोशल मीडिया पर नई भूमिका के बारे में जानकारी दी गई, तो सभी हैरत में पड़ गए और मुझसे पूछने लगे कि क्या आप अगले कप्तान हो? तो मैं सोचने लगा कि शायद हां, ऐसा ही है, फिर लगा कि ये सोशल मीडिया के लिए हो सकता है, लेकिन वो आए और उन्होंने कहा कि मैंने फैसला ले लिया है, मैं यहीं रहूंगा.

ऋतुराज- नहीं पता था एक दिन टॉस के दौरान मिलूंगा

दरसअल ऋतुराज को सीएसके ने 2019 में 20 लाख रुपये के बेस प्राइस पर खरीदा था, और वो इस सीज़न में एक भी गेम नहीं खेल पाए. साथ ही 2020 में उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही और सीज़न की शुरुआत तीन बार में आउट होकर सीजन की शुरुआत की थी. दरसअल ऋतुराज भी इस सीजन में कोविड की चपेट में आ गए थे. सीज़न के अंत में वो लौट आए और लगातार तीन अर्धशतक बनाने वाले पहले भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए. दरअसल तब से ऋतुराज सीएसके टीम का अभिन्न अंग बन गए, 2021 में ऋतुराज और फा डुप्लेसिस ने खूब धमाल मचाया और टीम को चौथा खिताब दिलाने में मुख्य भूमिका निभाई.IPL 2024: Ruturaj Gaikwad named new captain of Chennai Super Kings ahead of  season opener - Yes Punjab - Latest News from Punjab, India & World

हालांकि उन्होंने 16 मैचों में 635 अंक बनाए और उन्हें ऑरेंज कैंप से सम्मानित किया गया. बता दें कि डुप्लेसिस और ऋतुराज की जोड़ी काफी सफल रही थी, लेकिन अब डुप्लेसिस चेन्नई टीम का हिस्सा नहीं हैं और आरसीबी के कप्तान हैं. ऋतुराज ने कहा ”मैं कप्तानों की बैठक में डुप्लेसिस से मिला और उनसे कहा कि कुछ साल पहले किसने सोचा होगा कि आप आरसीबी के लिए खेलते हुए टीम के कप्तान बनेंगे और दूसरी ओर मैं आपसे टॉस के दौरान मिलूंगा. हालांकि सीज़न का शुरुआती गेम बेहद दिलचस्प है, और मैं इसके लिए बहुत खुश हूं.

Research: भारत में तेज़ी से बढ़ा पार्किंसंस रोगियों की संख्या, जानें कैसे करें इसकी पहचान

Advertisement