नई दिल्ली: कल मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल का 33वां मुकाबला खेला गया। जिसमें मुंबई ने पंजाब की टीम को 9 रन से हरा दिया। इस जीत के बावजूद भी मुंबई की कप्तानी कर रहे हार्दिक पांड्या पर बीसीसीआई ने 12 लाख का जुर्माना लगा दिया। हार्दिक तय समय में गेंदबाजी के […]
नई दिल्ली: कल मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल का 33वां मुकाबला खेला गया। जिसमें मुंबई ने पंजाब की टीम को 9 रन से हरा दिया। इस जीत के बावजूद भी मुंबई की कप्तानी कर रहे हार्दिक पांड्या पर बीसीसीआई ने 12 लाख का जुर्माना लगा दिया। हार्दिक तय समय में गेंदबाजी के 20 ओवर पूरे करने में विफल रहे, जिसके बाद उन पर यह जुर्माना लगाया गया। बीसीसीआई ने एक बयान जारी करके इसकी पुष्टि भी की है।
बीसीसीआई ने दिए गए बयान में कहा कि मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या पर जुर्माना इसलिए लगाया गया है क्योंकि उनकी टीम ने 18 अप्रैल को मुल्लांपुर में खेले गए पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच के दौरान स्लो ओवर रेट को बनाए रखा। आईपीएल के स्लो ओवर रेट से संबंधित आचार संहिता के तहत मुंबई की टीम का इस सीजन यह पहला अपराध है। इसलिए हार्दिक पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। अगर वह इस गलती को दोबारा दोहराते हैं तो हार्दिक और उनकी टीम के अन्य खिलाड़ी बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं।
पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की टीम ने पंजाब के सामने 193 रनों का टार्गेट रखा। इस लक्ष्य का जवाब देने उतरी पंजाब की शुरूआत अच्छी नहीं रही। पंजाब ने पावरप्ले में ही अपने 4 बड़े खिलाड़ियों को खो दिया। ऐसा लग रहा था कि पंजाब की टीम 100 रन भी नहीं बना पाएगी, लेकिन शशांक और आशुतोष की तूफानी बल्लेबाजी के दम पर वह लक्ष्य के करीब तक पहुंच गए। लेकिन फिर भी वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके और पंजाब 9 रन से यह मैच हार गया।
यह भी पढ़े-
आज लखनऊ के नवाबों से भिड़ेंगे चेन्नई के किंग्स, जानें पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग-11