नई दिल्लीः आईपीएल के 26वें मुकाबले में दिल्ली ने लखनऊ को उसी के घर में 6 विकेट से हराया। मुकाबले में लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 167 रन बनाए। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने 4 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर […]
नई दिल्लीः आईपीएल के 26वें मुकाबले में दिल्ली ने लखनऊ को उसी के घर में 6 विकेट से हराया। मुकाबले में लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 167 रन बनाए। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने 4 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। बता दें कि ये मैच एकाना स्टेडियम लखनऊ में खेला जा रहा था। वहीं प्वाइंट टेबल में लखनऊ 6 अंको के साथ तीसरे स्थान पर है और दिल्ली 4 अंको के साथ नौवें स्थान पर है।
लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 167 रन बनाए। टीम की तरफ से डिकॉक ने 18 और कप्तान के एल राहुल ने 39 रन बनाए। वहीं देवदत्त पाड्डीकल ने 3, मार्कस स्टोइनिस ने 8, निकोलस पूरन ने 0 और दिपक हुड्डा ने 10 रन बनाए। इसके अलावा आयुष बदोनी ने 55 रन, क्रुणाल पांड्या ने 3 और अर्शद खान ने 20 रन बनाए। दिल्ली की तरफ से कुलदीप यादव ने 3 और खलील अहमद ने 2 विकेट चटकाए।
रनों का पीछा करने उतरी दिल्ली ने 4 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। टीम की तरफ से पृथवी शॉ ने 32, डेविड वॉर्नर ने 8, जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने 55, रिषभ पंत ने 41, ट्रिस्टन स्टबस ने 15 और शाही होप ने 11 रन बनाए। वहीं लखनऊ की तरफ से रवि बिश्नोई ने 4 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट लिए और नबीन उल हक ने 3 ओवर में 24 रन देकर 1 विकेट लिए।
ये भी पढ़ेः Weather Update: दिल्ली समेत कई राज्यों में मौसम लेगा करवट, तूफान के साथ बारिश का अलर्ट
Lok Sabha Election 2024: तीसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू, 7 मई को होगी वोटिंग