नई दिल्लीः पिछली बार की चैंपियन रही चेन्नई सुपरकिंग्स ने IPL के इस सीजन का आगाज एक शानदार जीत से किया है। IPL 2024 के ओपनिंग मैच में चेन्नई ने बेंगलुरू की टीम को 6 विकेट से मात दी। बेंगलुरू ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट खोकर 173 रन बनाए। इसके जवाब में चेन्नई की टीम ने आठ गेंद पहले ही छह विकेट से यह मैच जीत लिया।
बेंगलुरू की टीम की शुरूआत इस मुकाबले में अच्छी हुई थी। विराट कोहली और डुप्लेसिस के बीच 41 रन की पार्टनरशिप हुई। लेकिन इस जोड़ी के बाद आए बल्लेबाज एकदम फ्लॉप साबित हुए। रजत पाटीदार और ग्लेन मैक्सवेल बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। जिसके बाद विराट कोहली और कैमरन ग्रीन के बीच 35 गेंदों में 35 रन की साझेदारी हुई। 78 रन पर आरसीबी पांच विकेट खोने के बाद संघर्ष कर रही थी लेकिन अनुज रावत और दिनेश कार्तिक के बीच हुई 95 रनों की साझेदारी ने टीम को एक अच्छे स्कोर तक पहुंचने में मदद की।
बेंगलुरू द्वारा दिए गए 174 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी चेन्नई ने अच्छी शुरूआत की। गायकवाड और रचिन रवींद्र ने पहले विकेट के लिए 38 रन की साझेदारी की। जिसके बाद यश दयाल ने चौथे ओवर में गायकवाड़ को पवेलियन की राह दिखाई। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए अजिंक्य रहाणे ने दूसरे विकेट के लिए रचिन रवींद्र के साथ 33 रन की पार्टनरशिप की। रचिन रवींद्र ने तीन चौकों और तीन छक्कों की मदद से 37 रन बनाए। चेन्नई को जीत दिलाने में शिवम दुबे और रवींद्र जडेजा की जोड़ी की भूमिका सबसे अहम रही। दोनों के बीच 37 गेंदों में 66 रन की पार्टनरशिप हुई, जिसकी वजह से चेन्नई की टीम ने आठ गेंद पहले ही मैंच को जीत लिया।
AAP: ED के निशाने पर आम आदमी पार्टी के एक और विधायक, ठिकानों पर चल रही छापेमारी
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…