IPL 2024: हैदराबाद के रण में चेन्नई की हार, नहीं चला धोनी का जादू

नई दिल्लीः शुक्रवार को आईपीएल में चेन्नई और हैदराबाद आमने-सामने थी। इस मैच को हैदराबाद ने 6 विकेट से अपने नाम कर लिया। मैच में हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 5 विकेट खोकर 165 रन बनाए। जवाब में हैदराबाद के नवाबों ने 4 […]

Advertisement
IPL 2024: हैदराबाद के रण में चेन्नई की हार, नहीं चला धोनी का जादू

Sachin Kumar

  • April 6, 2024 7:06 am Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

नई दिल्लीः शुक्रवार को आईपीएल में चेन्नई और हैदराबाद आमने-सामने थी। इस मैच को हैदराबाद ने 6 विकेट से अपने नाम कर लिया। मैच में हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 5 विकेट खोकर 165 रन बनाए। जवाब में हैदराबाद के नवाबों ने 4 विकेट खोकर 11 गेंद रहते हुए मुकाबले को जीत लिया। बता दें कि यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जा रहा था।

चेन्नई ने बनाया सम्मानजनक स्कोर

पहले बल्लेबाजी करते हुए धोनी की टीम चेन्नई ने 165 रन बनाए। टीम की तरफ से ओपनर रचीन रवींद्र ने 12 रन और कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 26 रन बनाए। इसके अलावा आजिंक्य रहाणे ने 35, शिवम दुबे ने 45, रवींद्र जडेजा ने 31, डैरी मिचेल ने 13 और महेंद्र सिंह धोनी ने 1 रन बनाए। वहीं हैदराबाद की तरफ से तेज तर्रार गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर में 29 रन देकर 1 विकेट चटकाए।

हैदराबाद के बल्लेबाज चेन्नई पर टूट पड़े

रनों का पीछा करने उतरे हैदराबाद के बल्लेबाजों ने पवारप्ले से ही गेंदबाजों पर टूट पड़े। ओपनर ट्रेविस हेड ने 31 रन और अभिषेक शर्मा ने 37 रन बनाए। ऐडन मारक्रम ने 50 रनो की अर्धशतकीय पारी खेली। इसके अलावा हेनरिच क्लासेन ने 10 रन बनाए। वहीं पहली बार खेल रहे नीतीश कुमार रेड्डी ने 8 गेंदों में 14 रनों की पारी खेली। चेन्नई की तरफ से मोइन अली ने 2 विकेट चटकाए।

Advertisement