IPL 2024: नारायण पर भारी पड़े बटलर, राजस्थान ने कोलकाता को दी मात

नई दिल्लीः आईपीएल का 31वां मुकाबला राजस्थान और कोलकाता के बीच खेला गया। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने सुनिल नारायण के शतक के दम पर 6 विकेट खोकर 223 रन बनाए। जवाब में राजस्थान ने 8 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। बता दें कि यह मैच कोलकाता में खेला जा रहा था। वहीं इस जीत के साथ राजस्थान प्वाइंट टेबल में 12 अंकों के साथ नंबर वन पर पहुंच गई है और कोलकाता 8 अंको के साथ नंबर दो पर है।

नारायण की शानदार बल्लेबाजी

पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने 6 विकेट खोकर 223 रन बनाए। टीम की तरफ से फिल सॉल्ट ने 10 रन, सुनिल नारायण ने 109 रन, अंगकृष रघुवंशी ने 30, श्रेयस अय्यर ने 11, आंद्रे रसेल ने 13, रिंकु सिंह ने 20, वेंकटेश अय्यर ने 8 रन और रमनदीप सिंह ने 1 रन बनाए। वहीं राजस्थान की तरफ से आवेश खान और कुलदीप सेन ने दो-दो विकेट लिए।

बटलर की शतकीय पारी

रनों का पीछा करने उतरे राजस्थान के बल्लेबाजों ने 8 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। टीम की तरफ से यशस्वी जयसवाल ने 19 और जोस बटलर ने 107 रनों की शतकीय पारी खेली। वहीं संजू सैमसन ने 12, रियान पराग ने 34, ध्रुव जुरैल ने 2, आर अश्विन ने 8, सिमरन हेटमायर ने 0, रोमन पॉवेल ने 26, ट्रेंट बोल्ट ने 0 रन बनाए। वहीं आवेश खान बल्लेबाजी करने आए लेकिन उन्हें एक भी गेंद खेलने का मौका नहीं मिला। वहीं कोलकाता की तरफ से हर्षित राणा, सुनिल नारायण और वरुण चक्रवर्ती ने दो-दो विकेट लिए।

Tags

andhre rusellinkhabarIPL 2024jos buttlerRAJASTHAN VS GUJRATSHERYAS IYERSunil Narine
विज्ञापन