नई दिल्ली: आईपीएल रातों-रात किसी प्लेयर को स्टार बना सकता है, ज्यादा पैसा दिला सकता है. इसी वजह से कई युवा खिलाड़ी अधिक पैसें कमाने के चक्कर में अपने भविष्य को दांव पर लगा रहे हैं. ये बात किसी से छुपी नहीं है कि आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी स्पोर्ट्स लीग्स में से एक है. पर दुर्भाग्यवश एक मुसीबत इसके साथ आने लगी है और वो है इसके चलते प्लेयर ज्यादा पैसा कमाने के चक्कर में डोमेस्टिक क्रिकेट से किनारा कर रहे हैं.
बीसीसीआई ने हाल ही में इंडियन प्लेयरों से डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने का आग्रह किया था. इस दौरान एक उदाहरण सेट करने के लिए श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट देने से मना कर दिया था. अब पता चला है कि आईपीएल 2024 में आने वाले 165 इंडियन प्लेयरो में से 56 प्लेयर्स ने हाल में हुए रणजी ट्रॉफी में एक भी मैच नहीं खेला और 25 प्लेयर्स तो ऐसे रहे जिन्होंने केवल एक मैच खेला है.
हार्दिक पांड्या और कृणाल पांड्या इन दोनों ऑल-राउंडर प्लेयर्स ने काफी समय से अपनी होम टीम बड़ौदा के लिए क्रिकेट नहीं खेला है. हार्दिक ने डोमेस्टिक टूर्नामेंट साल 2018 में खेला था. जम्मू और कश्मीर के रसिख सलाम डार और युद्धवीर सिंह चरक, दोनों ही तेज गेंदबाजी करते हैं लेकिन रणजी ट्रॉफी में इस बार उन्होंने एक भी मैच नहीं खेला है. तो वहीं जितेश शर्मा रणजी सीजन में विदर्भ की तरफ से केवल एक मैच खेले है. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले राजवर्धन हंगरगेकर और मुकेश चौधरी ने चोट का हवाला देकर रणजी ट्रॉफी में खेलने से इनकार कर दिया था, मगर महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने उनकी फिटनेस पर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया है.
बिहार के पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि गृह मंत्री शाह के बाबा साहेब…
मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा द्वीप जाते समय नाव पलटने से बड़ा हादसा…
महिला कांस्टेबल ने पूर्व थानेदार विजय दर्शन पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं।…
कई लोगों ने सवाल उठाया है कि तमिलनाडु में कई बार आतंकी हमलों को अंजाम…
फडणवीस-उद्धव की मुलाकात पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की प्रतिक्रिया आ गई है। शिंदे ने…
मल्लिकार्जुन खड़गे ने अमित शाह पर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया…