नई दिल्लीः आईपीएल में 15 अप्रैल यानी सोमवार को बेंगलुरु और हैदराबाद के बीच मैच खेला गया। यह मैच बेंगलुरू में खेला जा रहा था। इस हाईस्कोरिंग मुकाबले को हैदराबाद ने 25 रनों से अपने नाम कर लिया। बता दें कि बेंगलुरू और हैदराबाद के बीच खेले गए मुकाबले में आईपीएल इतिहास का सबसे उच्चतम स्कोर देखने को मिला। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने मात्र 3 विकेट खोकर 287 रन बनाए। बता दें कि इससे पहले टूर्नामेंट के एक पारी में इतने रन कभी नहीं बने थे।
हालांकि रनों का पीछा करने उतरी बेंगलुरु ने लड़ाई अंतिम गेंद तक लड़ी लेकिन मुकाबले को जीत नहीं सकी। इससे पहले हैदराबाद ने ही 277 रन बनाए थे जो कि टूर्नामेंट का उच्चतम स्कोर था।
पहले बल्लेबाजी करने उतरे हैदराबाद के बल्लेबाजों ने मानों बेंगलुरु के छोटे मैदान पर रनों की बारिश करने की सोच रखी हो। हैदराबाद के बल्लेबाजों ने बेंगलुरु के हर गेंदबाजों पर कहर बनकर टूट पड़े। टीम की तरफ से ट्रेविस हेड ने 102 रनों की शतकीय पारी खेली। जिसमें 9 चौके और 8 छक्के शामिल थे। वहीं अभिषेक शर्मा ने 34, हेनरिच क्लासेन ने 67, ऐडन मारक्रम ने 32 और अब्दुल समद ने 37 रन। बनाए। वहीं बेंगलुरु की तरफ से लॉकी फर्गुसन ने 2 विकेट लिए।
वहीं रनों का पीछा करने उतरे बेंगलुरू के बल्लेबाजों ने भरपूर प्रयास किए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सकें। टीम की तरफ से विराट कोहली ने 42, फॉफ डुप्लेसी ने 62, विल जैक्स ने 7, रजत पाटिदार ने 9 और सौरभ चव्हाण ने 0 रन बनाए। दूसरी तरफ दिनेश कार्तिक अलग ही लय में दिखें। उन्होंने 35 गेंदों में 83 रनों की पारी खेली। जिसमें 5 चौके और 7 छक्के शामिल थे। महिपाल लोमरोर ने 19, अनुज रावत ने 25 और विजय कुमार ने 1 रन बनाए। इसके अलावा हैदराबाद की तरफ से कप्तान पैट कमिंस ने तीन विकेट लिए
मैच के नतीजे आने के बाद हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने हाई स्कोरिंग मुकाबले का जिक्र करते हुए कहा कि काश मैं बल्लेबाज होता। कुछ दिन पहले ही हमारी टीम ने मुंबई के खिलाफ विशाल स्कोर बनाया था और मैंने सोचा नहीं था ऐसा हाईस्कोरिंग मुकाबला फिर से होगा।
ये भी पढ़ेः
सलमान खान के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी को…
क्वार्ट्ज को सोने में बदलने की दिलचस्प प्रक्रिया का खुलासा हुआ है। मनाश यूनिवर्सिटी में…
चेहरे की खूबसूरती को बनाए रखने के लिए चमकदार और दाग-धब्बों रहित त्वचा सबसे अहम…
मंगलवार (जनवरी 07, 2025) को बिहार के कैमूर में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मीडिया…
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में तीन साल पहले कूड़े के ढेर में मिला एक…
अभिनेता जयपुर से थे, जबकि सुतापा दिल्ली से थीं. कॉलेज के दिनों में वे दोनों…