नई दिल्ली: भारत एक ऐसा देश है जहां क्रिकेट को धर्म की तरह माना जाता है. क्रिकेट प्रेमी या फैंस अपने पंसदीदा क्रिकेटर्स को भगवान का दर्जा तक दे देते है. एक बार फिर एक ऐसा ही नजारा देखने को मिला. दरअसल इंटरनेट पर एक वीडियो देखने को मिला जो इस समय काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक क्रिकेट फैन टीवी के सामने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के कप्तान पैट कमिंस की आरती उतार रहा है.
सनराइजर्स हैदराबाद ने मंगलवार, 9 अप्रैल को आईपीएल 2024 के 23वें मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) को 2 रन से हराया. मुल्लानपुर में खेले गए इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी की और नितिश रेड्डी (64) की पारी के दम पर 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 182 रन बनाए. इसके खिलाफ पंजाब किंग्स की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 180 रन ही बना सकी. पैट कमिंस के नेतृत्व वाली सनराइजर्स हैदराबाद ने मौजूदा आईपीएल में अपनी तीसरी जीत दर्ज किया.
इस बार आईपीएल 2024 की प्वाइंट्स टेबल पर ध्यान दें तो सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 5वें स्थान पर काबिज है. बता दें सनराइजर्स ने अब तक 5 मैच खेले है. जिसमें से उन्होंने 3 मैच जीता और 2 पर उनकों हार का सामना करना पड़ा. वहीं, पंजाब किंग्स की टीम 5 मैचों में 2 जीत और 3 हार के साथ प्वाइंट्स टेबल में छठे स्थान पर काबिज है.
ज्ञातव्य हो कि इस आईपीएल में केवल राजस्थान रॉयल्स ही एकमात्र टीम है, जिसने अब तक अपने सभी मैच जीते हैं. वो 4 मैचों में 4 जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर जमी हुई है. कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) की टीम 4 मैचों में 3 जीत के साथ दूसरे स्थान पर काबिज है. लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) ने भी 4 मैचों में 3 पर जीत दर्ज की, लेकिन वह केकेआर (KKR) से नेट रन रेट के मामले में पीछे है. इसलिये वो तीसरे स्थान पर है. तो वही चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने 5 मैचों में 3 जीत के साथ चौथा स्थान हासिल कर रखा है.
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…