नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 17वां एडिशन कई नए बदलाव अपने साथ लेकर आया है. किसी टीम के कोच में बदलाव हुआ है, किसी को नया मेंटर (मार्गदर्शक) मिला है तो कई टीमों को इस बार नया कप्तान भी मिला है. हाल ही में एमएस धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी छोड़ कर ऋतुराज गायकवाड़ को सौंप दिया है. विराट कोहली पहले ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) की कप्तानी छोड़ चुके हैं, तो वहीं दूसरी तरफ इस बार मुंबई इंडियंस (MI) की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में नहीं है. ये भी ध्यान देने वाली बात है कि IPL 2024 में कप्तानी करने वाले प्लेयरों में से केवल हार्दिक पांड्या ही ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने कप्तान रहते अपनी टीम को विजेता बनाया है.
तो आइए बताते हैं आईपीएल 2024 के कप्तानों से जुड़े कुछ खास तथ्यों के बारे में…
IPL 2024 में ऐसे 3 खिलाड़ी हैं जो पहली बार टीम की कप्तानी कर रहे हैं. जिसमें ऋतुराज गायकवाड़ (CSK), शुभमन गिल (GT) और पैट कमिंस (SRH) का नाम शामिल है. बता दें इस सीजन में बाकी 7 टीमों की कप्तानी कर रहे खिलाड़ियों को आईपीएल में पहले भी कप्तानी का थोड़ा अनुभव रहा है. आगामी सीजन में सबसे अनुभवी कप्तान श्रेयस अय्यर होंगे, जिन्होंने आज तक IPL में 55 बार अपनी टीम का रिप्रेजेंटशन किया है. श्रेयस इससे पहले साल 2018 से साल 2021 तक दिल्ली कैपिटल्स (DC) के कप्तान रह चुके हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान केएल राहुल हैं, जिन्होंने आज तक अपने करियर में 51 मैचों में कप्तानी की है और 45 मैचों में अपनी टीम को लीड कर चुके राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी संजू सैमसन इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं.
IPL 2024 के सभी कप्तानों की बात की जाए तो हार्दिक पांड्या ही अकेले ऐसे प्लेयर हैं जो अपनी कप्तानी में टीम को ट्रॉफी जीता चुके हैं. उन्होंने साल 2022 में गुजरात टाइटंस (GT) को कप्तान रहते चैंपियन बनाया था, जहां फाइनल में उनकी टीम ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 7 विकेट से हराया था. उन्होंने अब तक 31 मैचों में टीम की कप्तानी की है और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के मौजूदा कप्तान ऋषभ पंत 30 मुकाबलों में अपनी टीम को लीड कर चुके हैं. 2022 से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी संभाल रहे फाफ डु प्लेसिस को IPL में 27 मैचों में कप्तानी का अनुभव है और वो इस मामले में छठे स्थान पर हैं. भारतीय क्रिकेट में गब्बर के नाम से प्रसिद्ध शिखर धवन भी लगातार तीसरे साल पंजाब किंग्स (PK) की कप्तानी कर रहे होंगे, लेकिन अभी तक वो टीम को ट्रॉफी नहीं दिला पाए हैं.
अगर एमएस धोनी कप्तानी कर रहे होते तो वो इस सीजन के सबसे उम्रदराज कप्तान कहलाते, लेकिन अब 39 वर्षीय फाफ डु प्लेसिस सीजन के सबसे उम्र वाले कप्तान कहलाएंगे, प्लेसिस RCB की कप्तानी कर रहे हैं. सबसे ज्यादा उम्र के कप्तानों की बात की जाए तो शिखर धवन भी इस लिस्ट में शामिल हैं, जिनकी उम्र अभी 38 साल है. वही केएल राहुल, पैट कमिंस और अन्य कप्तान अभी उनसे काफी युवा हैं.
आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा ऑरेंज कैप जीतने वाले ये हैं विदेशी खिलाड़ी
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…
सऊदी अरब फीफा 2034 की मेजबानी करेगा. सऊदी अरब में इस मेगा इवेंट की मेजबानी…
डाइट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अगर आप 10 ग्राम गुड़ का सेवन करते हैं, तो समझ…
पहले भारत के साथ तनाव, फिर अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हमले…
साउथ सिनेमा के जाने-माने डायरेक्टर एटली कुमार वरुण धवन और वामिका गब्बी के साथ अपनी…