नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल की शुरुआत 31 मार्च से होने वाली है। दुनिया के सबसे बड़े घरेलू लीग में 5 नए नियम लागू होंगे। इन नियम के आने से आईपीएल और भी ज्यादा रोमांचक हो जाएगा और लीग की तस्वीर और गतिशीलता पूरी तरह बदल जाएगी। आइए बताते हैं ये कौन से 5 नए नियम है।
आईपीएल 2023 में हिस्सा लेने वाली सभी 10 टीमें टॉस के बाद अपने प्लेइंग-11 में बदलाव कर सकती है। मैच में कप्तान टॉस के समय दो अलग-अलग टीम शीट के साथ जा सकते हैं। इसके पहले ये नियम थे कि टॉस के वक्त कप्तान एक टीम शीट अंपायर को देते थे। लेकिन अब नए नियम के अनुसार टॉस का निर्णय निकलने के बाद कप्तान अपनी प्लेइंग-11 में परिवर्तन कर सकता है।
आईपीएल को और ज्यादा रोमांचकारी बनाने के लिए इस बार नो-बॉल और वाइड के लिए भी डीआरएस का प्रावधान किया गया है। पहले सिर्फ खिलाड़ी के आउट होने पर ही डीआरएस का इस्तेमाल होता था। लेकिन आईपीएल 2023 के में नो और वाइड बॉल के लिए भी डीआरएस का प्रावधान किया गया है।
बता दें कि आईपीएल 2023 में इम्पैक्ट प्लेयर का रोमांच पर भी आएगा। यहां पर कप्तान अंपायर को प्लेइंग-11 की शीट के साथ 5 सब्स्टीट्यूट खिलाड़ियों का नाम भी देना होगा। 14 ओवर के बाद 5 सब्स्टीट्यूट खिलाड़ी में से किसी एक को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में लाया जा सकता है। लेकिन अगर बारिश के कारण मुकाबले को घटाकर 10 ओवर या उससे कम कर दिया जाता है तो ऐसी स्थिति में इम्पैक्ट प्लेयर का नियम नहीं लागू होगा।
आईपीएल 2023 में किसी मैच के दौरान अगर विकेटकीपर या फील्डर बल्लेबाज अपनी पोजिशन बदलता है तो अंपायर उस गेंद को डेड घोषित कर सकते हैं और बल्लेबाजी करने वाली टीम स्कोर में 5 पेनाल्टी रन दिए जाएंगे।
गौरतलब है कि आईपीएल 2023 में अगर कोई टीम निर्धारित समय में अपने कोटे को पूरा नहीं करती है, तो प्रत्येक ओवर के दौरान 30 गज के बाहर केवल 4 खिलाड़ियों को फील्डिंग करने की इजाजत मिलेगी।
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…