IPL 2023 Prize Money : चेन्नई और गुजरात के बीच भिड़ंत, जानिए विजेता को कितनी मिलेगी धनराशि

नई दिल्ली : इस IPL के 16वें सीजन का आज (28 मई ) आखिरी मुकाबला चेन्नई और गुजरात के बीच होने जा रहा है। यह मुकाबला अहदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से शुरू होगा। जिसके अंत के साथ हमे 2023 की चैंपियन टीम मिल जाएगी।

जानिए विनिंग टीम को कितनी मिलेगी धनराशि

इस IPL को जीतने वाली टीम को काफी बड़ी धनराशि मिलेगी। साथ ही उपविजेता टीम के लिए कुछ धनराशि तय की गयी है। इतना ही नहीं तीसरे और चौथे नंबर की भी टीम को प्राइज मनी मिलेगा जिसके साथ कुछ और भी
कैटेगरी के लिए प्राइज मनी देने का निर्णय किया गया है।

IPL विजेता : 20 करोड़ रुपये
IPL उपविजेता : 13 करोड़ रुपये
IPL तीसरे नंबर की टीम : 7 करोड़ रुपये(मुंबई इंडियंस)
IPL चौथी नंबर की टीम : 6.5 करोड़ रुपये (लखनऊ सुपर जायंट्स)
IPL ऑरेंज कैप : 15 लाख रुपये
IPL पर्पल कैप : 15 लाख रुपये
IPL इमर्जिंग प्लेयर : 20 लाख रुपये
IPL मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर : 12 लाख रुपये
IPL गेम चेंजर ऑफ द सीजन : 12 लाख रुपये
IPL सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन : 12 लाख रुपये

कब- कहां होगा मुकाबला?

IPL के इस सीजन का फाइनल मुकाबला गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। वहीं, टॉस 7:00 बजे होगा। यह महामुकाबला टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के जरिए लाइव प्रसारित किया जाएगा। वहीं, इसकी लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप और वेबसाइट पर फ्री में की जाएगी।

यह भी पढ़ें –

 

Tags

"स्पोर्ट्स"]Ahmedabadchennai super kings vs gujarat titansClash between Chennai and GujaratCricketcsk vs gtCSK vs GT Live StreamingCSK vs GT Live telecasthardik pandyainkhabar
विज्ञापन