नई दिल्ली: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने 5वीं बार आईपीएल 2023 का खिताब जीत लिया है. महेंद्र सिंह धोनी की टीम CSK ने इस साल IPL के फाइनल में गुजरात टाइटंस की टीम को 5 विकेट से हराया. यह मैच बरसात के कारण प्रभावित हुआ. इसी कारण CSK को डकवर्थ लुईस नियम से लक्ष्य दिया […]
नई दिल्ली: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने 5वीं बार आईपीएल 2023 का खिताब जीत लिया है. महेंद्र सिंह धोनी की टीम CSK ने इस साल IPL के फाइनल में गुजरात टाइटंस की टीम को 5 विकेट से हराया. यह मैच बरसात के कारण प्रभावित हुआ. इसी कारण CSK को डकवर्थ लुईस नियम से लक्ष्य दिया गया था. वहीं CSK को जीत के बाद इनाम के रूप में 20 करोड़ रुपए मिले. गुजरात को भी हार के बावजूद मोटी रकम प्राप्त हुई है. इसके साथ-साथ इस सीजन के टॉप परफॉर्मस को भी अच्छा पैसा मिला है.
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई को चैंपियन बनने पर 20 करोड़ रुपए इनाम के तौर पर मिले हैं. वहीं दूसरी तरफ फाइनल में गुजरात की टीम को हार के बाद 13 करोड़ रुपए मिले हैं. वहीं तीसरे स्थान पर रही मुंबई इंडियंस की टीम को 7 करोड़ रुपए मिले हैं. इसके अलावा लखनऊ सुपर जायंट्स चौथी स्थान पर रही, जिसे 6.5 करोड़ रुपए प्राप्त हुए हैं. इतना ही नहीं इस सीजन में शानदार परफॉर्मेंस करने वाले खिलाड़ियों को भी प्राइज मनी दिया गया है. वहीं इस साल इमरिंजग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट को 20 लाख रुपए दिए गए हैं. बता दें कि इस बार मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर ऑफ द सीजन को 12 लाख रुपए मिले हैं और सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन को 15 लाख रुपए मिले हैं. वहीं गेम चेंजर ऑफ द सीजन को 12 लाख रुपए दिए.
Congratulations to @ChennaiIPL & @msdhoni for being crowned champions of #TATAIPL 2023. My sincere thanks to all our doting fans who braved the rains & returned in large numbers again to witness the final. Indian Cricket grows from strength to strength because of your unflinching… pic.twitter.com/bu2ZudWaMk
— Jay Shah (@JayShah) May 29, 2023
चैंपियन- चेन्नई सुपर किंग्स को मिले 20 करोड़ रुपए
रनर-अप- गुजरात टाइटंस को मिले 13 करोड़ रुपए
तीसरा स्थान- मुंबई इंडियंस को मिले 7 करोड़ रुपए
चौथा स्थान- लखनऊ सुपर जायंट्स को मिले 6.5 करोड़ रुपए
1. इलेक्ट्रिक स्ट्राइकर ऑफ द मैच – अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane)
2. गेम चेंजर ऑफ द मैच – साई सुदर्शन (Sai Sudharsan)
3. मोस्ट वैल्युएबल एसेट ऑफ द मैच – साई सुदर्शन (Sai Sudharsan)
4. लॉन्गेस्ट सिक्स ऑफ द मैच – साई सुदर्शन (Sai Sudharsan)
5. रूपे ऑन द गो-4s ऑफ द मैच – साई सुदर्शन (Sai Sudharsan)
6. प्लेयर ऑफ द मैच – डेवोन कॉन्वे (Devon Conway)
7. एक्टिव कैच ऑफ द मैच – एमएस धोनी (MS Dhoni)
USA: अमेरिका के फिलाडेल्फिया में भारतीय मूल के छात्र की गोली मारकर हत्या