IPL 2023: जाने कौन हैं IPL में सर्वाधिक छक्के मारने वाले 10 बल्लेबाज

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL जब आईपीएल की बात कर रहे हों तो चौके, छक्के कैसे भूल सकते हैं. हर आईपीएल सीजन अलग अलग देशों के दिग्गज खिलाड़ी IPL मैच में हिस्सा लेते हैं और अपने बल्ले से छक्के और चौके निकालते हुए शानदार प्रदर्शन दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ते. जब भी […]

Advertisement
IPL 2023: जाने कौन हैं IPL में सर्वाधिक छक्के मारने वाले 10 बल्लेबाज

Anamika Singh

  • May 17, 2023 11:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL जब आईपीएल की बात कर रहे हों तो चौके, छक्के कैसे भूल सकते हैं. हर आईपीएल सीजन अलग अलग देशों के दिग्गज खिलाड़ी IPL मैच में हिस्सा लेते हैं और अपने बल्ले से छक्के और चौके निकालते हुए शानदार प्रदर्शन दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ते. जब भी IPL लीग की बात होती है तो छक्कों और चौकों की बारिश देखने को मिलती है. वहीं आईपीएल सीजन भी बल्लेबाजों ने खूब चौके और छक्के जड़े हैं. हम इस आर्टिकल में आपको उन बल्लेबाजों के नाम बताने जा रहे जो IPL इतिहास में सर्वाधिक छक्के लगाए हैं.

IPL इतिहास में 2008 से लेकर अब तक सर्वाधिक छक्के जड़ने वाले बल्लेबाजों में से वेस्टइंडीज के खतरनाक खिलाड़ी क्रिस गेल का नाम टॉप पर है. क्रिस गेल ने 142 मैचों में कुल 357 छक्के लगाए हैं. वहीं दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने यह रिकॉर्ड अपने नाम किया है जिन्होंने कुल 251 छक्के जड़े हैं. वहीं तीसरा स्थान टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के नाम है. जिनके बल्ले से कुल 240 छक्के निकलें हैं. चौथा स्थान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने नाम किया है.

IPL इतिहास में सर्वाधिक छक्के जड़ने वाले टॉप 10 बल्लेबाज

1. क्रिस गेल – 357 छक्के
क्रिस गेल ने 142 मैचों में कुल 357 छक्के जड़े हैं
वहीं अब तक वो RCB, KKR और पंजाब के लिए खेल चुके हैं.

2. एबी डिविलियर्स – 251 छक्के
वहीं दूसरे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स और RCB के पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स का नाम आता है. जिन्होंने अब तक 184 मैचों में कुल 251 छक्के लगा चुके हैं.

3. रोहित शर्मा – 245 छक्के
तीसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान रोहित शर्मा का नाम है. रोहित शर्मा सबसे एक्टिव खिलाड़ियों में से एक सबसे ज्यादा 245 छक्के मारने वाले बल्लेबाज हैं. जिन्होंने अभी तक 227 मैचों में कुल 240 लगाए हैं.

4. MS धोनी – 235 छक्के
वहीं चौथा स्थान MS धोनी ने अपने नाम किया है. चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान MS धोनी ने अब तक 234 मैचों में कुल 235 छक्के मारे हैं.

5. विराट कोहली – 227 छक्के
पांचवें स्थान पर विराट कोहली का नाम आता है. RCB के कप्तान विराट कोहली ने 223 मैचों में कुल 227 छक्के लगाए हैं.

6. कीरोन पोलार्ड – 223 छक्के
मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे ये आल राउंडर खिलाड़ी छठे नंबर पर आते हैं. जिन्होंने 189 मैचों में कुल 223 छक्के लगाए हैं.

7. डेविड वार्नर – 216 छक्के
दिल्ली कैपिटल्स (DC) के कप्तान ने 166 मैचों में कुल 216 छक्के अपने नाम दर्ज किए हैं.

8. सुरेश रैना – 203 छक्के
सुरेश रैना जिन्हें मिस्टर आईपीएल कहा जाता है, 203 छक्के लगा कर 8 वें स्थान पर अपना नाम दर्ज कर चुके हैं.

9. शेन वॉटसन – 190 छक्के
RCB, चेन्नई और राजस्थान के लिए खेल चुके ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉटसन भी इस लिस्ट में हैं. वॉटसन ने कुल 190 छक्के लगाकर नवें स्थान पर जगह बनाई है.

10. रोबिन उत्थप्पा – 182 छक्के
उत्थप्पा ने अब तक 205 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 182 छक्के लगाए हैं. बता दें कि रोबिन उथप्पा अब तक 6 आईपीएल टीमों के लिए खेल चुके हैं और वह अब सन्यास ले चुके हैं.

 

ये भी पढ़ें –

हमने कांग्रेस को बहुत कुछ दिया, कर्नाटक में होना चाहिए मुस्लिम डिप्टी सीएम: सुन्नी वक्फ बोर्ड

Karnataka Election: मंत्रिमंडल के गठन पर सबसे पहले 5 वादों को लागू करेंगे – कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे

Tags

Advertisement