नई दिल्ली: आज यानी रविवार को IPL 2023 लीग राउंड के आखिरी मैच खेले जा रहे हैं.आज का दूसरा मुकाबला गुजरात टाइटंस (GT) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच होगा. RCB बनाम GT का ये मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे खेला जाएगा. पर वहां से जो तस्वीरें आ रही हैं RCB फैंस के लिए बेहद निराशाजनक है. बता दें कि आज मैच से पहले बेंगलुरु में भारी बारिश हो रही है. यहां तक की चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास ओलावृष्टि भी हो रहे हैं. बहरहाल मैच होने में अभी समय है, पर बारिश की रफ्तार RCB फैंस के लिए चिंता का विषय बना हुवा है. कई लोगों ने तो सोशल मीडिया पर वेदर अपडेट भी देना शुरू कर दिया है.
बता दें कि गुजरात टाइटंस (GT) पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी है, वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की बात करें तो RCB ने इस IPL सीजन में अब तक कुल 13 मैच खेले हैं जिसमें से सात मैच वो जीत चुके हैं और छह मैचों में हार मिली है. अगर RCB इस मैच को जीत जाती है तो वो प्लेऑफ में क्वालिफाई कर सकती है, पर बेंगलुरु को मुंबई से ज्यादा रन रेट मेंटेन करना होगा.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच मुकाबला शुरू होने से पहले ही तेज बारिश शुरू हो गई है. मौसम विभाग के अनुसार आज बेंगलुरु में काले बादल छाए रहने के आसार हैं. साथ ही बारिश भी जारी रहने की संभावना बताई जा रही है. वहीं अगर आज का मैच कैंसिल होता है तो RCB के लिए प्लेऑफ में जाता लगभग नामुमकिन हो सकता है.
यह भी पढ़ें:
दिल्ली में बीजेपी के सातो सांसद ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस, अरविन्द केजरीवाल पर साधा निशाना
अमित शाह ने अहमदाबाद के इस मंदिर में की पूजा-अर्चना, वीडियो वायरल
रविवार को उप-राज्यपाल वीके सक्सेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया…
दिल्ली पुलिस ने बिग बैश लीग क्रिकेट मैचों पर सट्टेबाजी करने वाले एक बड़े रैकेट…
M23 विद्रोही को 23 मार्च मूवमेंट के नाम से भी जाना जाता है। यह कांगो…
मोहम्मद शमी को भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा।…
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने डॉ. बीआर अंबेडकर के कथित अपमान को लेकर…
भारत और बांग्लादेश में तनातनी बढ़ती जा रही है. बांग्लादेश ने राजनयिक चिट्ठी भेजकर भारत…