नई दिल्ली : 28 मई रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में IPL 2023 का फाइनल मुकाबला गुजरात टाइटंस (GT) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेला जाएगा. चेन्नई की टीम ने गुजरात टाइटंस को हराकर पहले ही फाइनल में जगह बना लिया था. वहीं गुजरात ने मुंबई इंडियंस (MI) की टीम को 62 रन से मात देकर फाइनल की टिकट हासिल की है. बहरहाल CSK की टीम को अगर ये पांचवी आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम करनी है तो फाइनल मुकाबले में इन पांच खिलाडियों का टिकना काफी महत्वपूर्ण हो जाता है.
युवाओं में भारतीय सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ के लिए भी ये आईपीएल सीजन जबरदस्त रहा है. इस सीजन रुतुराज बल्ले ने खूब धमाल मचाई है. रुतुराज गायकवाड़ ने अब तक कुल 15 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने चार अर्धशतक के बदौलत कुल 564 रन हासिल किए हैं. IPL 2023 में CSK के सफल होने में रुतु की अहम भूमिका रही है. इसलिए उनका फाइनल मुकाबले में गुजरात के खिलाफ टिकना अधिक जरुरी होगा.
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम के ओपनर प्लेयर IPL के इस 16वें सीजन में जमकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. डेवोन ने अब तक कुल 15 मैच खेले हैं जिसमें 52.08 की औसत से 6 अर्धशतक लगाते हुए उन्होंने कुल 625 रन हासिल किए हैं. फाइनल में इनका बल्ला भी चलना बहुत मायने रखता है.
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK ) अगर को आईपीएल 2023 के फाइनल मुकाबले में जीत हासिल करनी है तो स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा का इस फाइनल मैच में चलना बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है. हालांकि जड्डू आल राउंडर हैं तो गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में ही अच्छा योगदान दे सकते हैं. रविंद्र जडेजा ने इस IPL सीजन में अब तक साथ-साथ 175 रन बनाने के साथ-साथ 19 विकेट भी लिया है.
चेन्नई (CSK) समेत भारतीय टीम के तेज गेंदबाज के नाम से दीपक चाहर को जाना जाता है. जो की अपनी खतरनाक स्विंग के लिए काफी मशहूर हैं. उन्हें शुरुआत में थोड़ी दिक्कत आती है मतलब उनके लिए शुरुआती ओवरों में खेलना मुश्किल होता है पर वहीं चाहर ने अब तक कुल 9 मैचों में 12 विकेट भी लिए हैं. फाइनल मुकाबले में भी वो गुजरात को ओपनर्स को आउट कर CSK टीम के लिए एक अहम भूमिका निभा सकते हैं.
मथीशा पथिराना जो की श्रीलंका के युवा तेज गेंदबाद हैं. उनके लिए ये IPL सीजन किसी सुनहरे सपने से कम नहीं रहा है. मथीशा ने इस सीजन कुल 11 मैच खेले हैं जिसमें से उन्होंने 17 विकेट अपने नाम किए हैं. इस IPL सीजन चेन्नई की जीत में मथीशा पथिराना का एक अहम योगदान रहा है. इसलिए इनका भी
फाइनल मुकाबले में चलना महत्वपूर्ण हो जाता है. अगर ये गुजरात के खिलाफ फाइनल में टीक गए तो CSK के लिए ये आईपीएल की ये पांचवी ट्रॉफी जीतना काफी आसान हो जाएगा.
यह भी पढ़ें :