Advertisement

IPL 2023 Final: ये 5 खिलाड़ी चले तो CSK को जीता सकते हैं ट्रॉफी, कैसे रोकेगी गुजरात?

नई दिल्ली : 28 मई रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में IPL 2023 का फाइनल मुकाबला गुजरात टाइटंस (GT) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेला जाएगा. चेन्नई की टीम ने गुजरात टाइटंस को हराकर पहले ही फाइनल में जगह बना लिया था. वहीं गुजरात ने मुंबई इंडियंस (MI) की टीम को […]

Advertisement
IPL 2023 Final: ये 5 खिलाड़ी चले तो CSK को जीता सकते हैं ट्रॉफी, कैसे रोकेगी गुजरात?
  • May 27, 2023 6:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : 28 मई रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में IPL 2023 का फाइनल मुकाबला गुजरात टाइटंस (GT) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेला जाएगा. चेन्नई की टीम ने गुजरात टाइटंस को हराकर पहले ही फाइनल में जगह बना लिया था. वहीं गुजरात ने मुंबई इंडियंस (MI) की टीम को 62 रन से मात देकर फाइनल की टिकट हासिल की है. बहरहाल CSK की टीम को अगर ये पांचवी आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम करनी है तो फाइनल मुकाबले में इन पांच खिलाडियों का टिकना काफी महत्वपूर्ण हो जाता है.

जानते हैं कौन हैं वो 5 प्लेयर्स जिनके वजह से चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम IPL ट्रॉफी जीत सकती है

रुतुराज गायकवाड़

रुतुराज गायकवाड़ के लिए इस दिग्गज खिलाडी ने लिखा एक ख़ास मैसेज

युवाओं में भारतीय सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ के लिए भी ये आईपीएल सीजन जबरदस्त रहा है. इस सीजन रुतुराज बल्ले ने खूब धमाल मचाई है. रुतुराज गायकवाड़ ने अब तक कुल 15 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने चार अर्धशतक के बदौलत कुल 564 रन हासिल किए हैं. IPL 2023 में CSK के सफल होने में रुतु की अहम भूमिका रही है. इसलिए उनका फाइनल मुकाबले में गुजरात के खिलाफ टिकना अधिक जरुरी होगा.

 

 

डेवोन कॉन्वे

IPL 2022: Devon Conway Credits MS Dhoni After 87-Run Knock vs Delhi  Capitals | Cricket News

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम के ओपनर प्लेयर IPL के इस 16वें सीजन में जमकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. डेवोन ने अब तक कुल 15 मैच खेले हैं जिसमें 52.08 की औसत से 6 अर्धशतक लगाते हुए उन्होंने कुल 625 रन हासिल किए हैं. फाइनल में इनका बल्ला भी चलना बहुत मायने रखता है.

 

रविंद्र जडेजा

Ravindra Jadeja IPL: 'RCB में आ जाओ जड्डू, पूजा करेंगे', सर जडेजा के VIRAL  ट्वीट से मची सनसनी! - Sir ravindra jadeja viral tweet Fans says Come Jaddu  in RCB will worship

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK ) अगर को आईपीएल 2023 के फाइनल मुकाबले में जीत हासिल करनी है तो स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा का इस फाइनल मैच में चलना बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है. हालांकि जड्डू आल राउंडर हैं तो गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में ही अच्छा योगदान दे सकते हैं. रविंद्र जडेजा ने इस IPL सीजन में अब तक साथ-साथ 175 रन बनाने के साथ-साथ 19 विकेट भी लिया है.

 

 

दीपक चाहर

deepak chahar ke 14 crore, दीपक चाहर आईपीएल 2022 से बाहर, क्या होगा उन 14  करोड़ रुपये का जिसमें CSK ने उन्हें खरीदा था - will deepak chahar get those  14 crore
चेन्नई (CSK) समेत भारतीय टीम के तेज गेंदबाज के नाम से दीपक चाहर को जाना जाता है. जो की अपनी खतरनाक स्विंग के लिए काफी मशहूर हैं. उन्हें शुरुआत में थोड़ी दिक्कत आती है मतलब उनके लिए शुरुआती ओवरों में खेलना मुश्किल होता है पर वहीं चाहर ने अब तक कुल 9 मैचों में 12 विकेट भी लिए हैं. फाइनल मुकाबले में भी वो गुजरात को ओपनर्स को आउट कर CSK टीम के लिए एक अहम भूमिका निभा सकते हैं.

 

 

मथीशा पथिराना

MS Dhoni Speaks on Matheesha Pathirana's International Career
मथीशा पथिराना जो की श्रीलंका के युवा तेज गेंदबाद हैं. उनके लिए ये IPL सीजन किसी सुनहरे सपने से कम नहीं रहा है. मथीशा ने इस सीजन कुल 11 मैच खेले हैं जिसमें से उन्होंने 17 विकेट अपने नाम किए हैं. इस IPL सीजन चेन्नई की जीत में मथीशा पथिराना का एक अहम योगदान रहा है. इसलिए इनका भी
फाइनल मुकाबले में चलना महत्वपूर्ण हो जाता है. अगर ये गुजरात के खिलाफ फाइनल में टीक गए तो CSK के लिए ये आईपीएल की ये पांचवी ट्रॉफी जीतना काफी आसान हो जाएगा.

यह भी पढ़ें : 

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

 

Advertisement