Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IPL 2023: शानदार जीत के साथ चेन्नई ने फाइनल में बनाई जगह, 15 रनों से हारी गुजरात

IPL 2023: शानदार जीत के साथ चेन्नई ने फाइनल में बनाई जगह, 15 रनों से हारी गुजरात

नई दिल्ली। मंगलवार यानी 23 मई को इस IPL के क्वालीफायर का पहला मैच खेला गया। यह मैच गुजरात और चेन्नई के बीच हुआ। जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स ने बेहद रोमांचक प्रदर्शन के साथ गुजरात टाइटंस को 15 रन से हराया। इस जीत के साथ चेन्नई सुपर किंग्स ने फाइनल में अपनी जगह बना ली […]

Advertisement
IPL 2023: शानदार जीत के साथ चेन्नई ने फाइनल में बनाई जगह, 15 रनों से हारी गुजरात
  • May 24, 2023 1:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। मंगलवार यानी 23 मई को इस IPL के क्वालीफायर का पहला मैच खेला गया। यह मैच गुजरात और चेन्नई के बीच हुआ। जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स ने बेहद रोमांचक प्रदर्शन के साथ गुजरात टाइटंस को 15 रन से हराया। इस जीत के साथ चेन्नई सुपर किंग्स ने फाइनल में अपनी जगह बना ली है।

गुजरात ने जीता था टॉस

मैच में गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जो कि उनके लिए घाटे का सौदा साबित हुआ। चेन्नई की टीम ने अच्छी शुरुआत करते हए गुजरात के सामने 173 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में गुजरात टाइटंस ने खराब शुरुआत की और आखिर में मैच से हाथ धो बैठे।

धोनी अनुभवी कप्तान

2022 में आईपीएल का खिताब गुजरात टाइटन्स ने जीता था लेकिन सबसे अधिक बार प्लेऑफ में पहुंचने का रिकॉर्ड चेन्नई के नाम ही है। गुजरात टाइटन्स का यह दूसरा सीजन था जिसकी कप्तानी हार्दिक पांड्या ने की। वहीं चेन्नई के कप्तानी धोनी कर रहे थे ।

धोनी काफी अनुभवी कप्तान हैं। भारतीय टीम धोनी के कप्तानी में 2 विश्व कप जीता है वहीं आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स को 4 बार खिताब जिताया है। धोनी अभी तक 248 आईपीएल मैच खेले है और लगभग 39 की औसत से 5 हजार से अधिक रन बनाए है।

यह भी पढ़े –

पुराना भवन अभी और 100 साल चलता, संजय राउत ने नए संसद भवन के बहिष्कार का किया समर्थन

 

Advertisement