IPL 2023 Auction: आईपीएल-2023 की नीलामी में भारतीय खिलाड़ियों पर काफी बारिश हुई है और कुछ ऐसे नाम सुर्खियों में आए जिनके नाम बहुत कम लोगों ने सुने। अगले सीजन की इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की नीलामी में जहां एक बार फिर विदेशी खिलाड़ियों का दबदबा दिखा, वहीं भारतीय खिलाड़ियों पर भी पैसों की खूब बारिश हुई। आइए आपको बताते हैं कि इस नीलामी में अब तक के 5 सबसे महंगे भारतीय कौन हैं।
पिछले सीजन में पंजाब किंग्स की कप्तानी करने वाले मयंक अग्रवाल इस सीजन सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलेंगे। सनराइजर्स ने इस खिलाड़ी को 8.25 करोड़ रुपये में खरीदा। वह इस सीजन के सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी बने हैं।
उनके बाद तेज गेंदबाज शिवम मावी का नंबर है। मावी को गुजरात टाइटंस ने 6 करोड़ रुपये में खरीदा। पहले वह कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते थे लेकिन इस सीजन में कोलकाता ने उन्हें नहीं रखा और गुजरात ने नीलामी जीत ली।
एक और भारतीय तेज गेंदबाज मुकेश कुमार भी जेब गर्म करने में कामयाब रहे. दिल्ली कैपिटल्स ने मुकेश के लिए 5.50 करोड़ रुपये दिए।
विवरांत शर्मा को सनराइजर्स हैदराबाद ने 2.60 करोड़ रुपये में खरीदा। जम्मू-कश्मीर का यह ऑलराउंडर दो फ्रेंचाइजी की नजरों में था। हैदराबाद के अलावा, कलकत्ता ने उन्हें अपने संपर्क में लाने की कोशिश की।
इस टॉप 5 की लिस्ट में आईपीएल में पहला शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी मनीष पांडे का भी नाम भी शुमार है। दिल्ली कैपिटल्स ने मनीष के लिए 2.40 करोड़ रुपये दिए।
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…
दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…
सीएम योगी ने कहा कि संभल में साल 1947 से लेकर अब तक हुए दंगों…
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा बीजेपी सरकार को कमजोर बताया और…
2024 का साल भारतीय खेलों के लिए विशेष रूप से यादगार रहा।