Advertisement
  • होम
  • खेल
  • दिल्ली कैपिटल्स को लगा एक और झटका, टिम साइफर्ट पाए गए कोरोना पॉजिटिव

दिल्ली कैपिटल्स को लगा एक और झटका, टिम साइफर्ट पाए गए कोरोना पॉजिटिव

नई दिल्ली, दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2022 का 32वां मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाने वाला था, लेकिन मैच से पहले दिल्ली कैपिटल्स के कैंप में कोरोना संकट के बादल मंडरा रहे हैं. दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के मैच से कुछ घंटे पहले ही दिल्ली कैपिटल्स के खेमे […]

Advertisement
दिल्ली कैपिटल्स को लगा एक और झटका, टिम साइफर्ट पाए गए कोरोना पॉजिटिव
  • April 20, 2022 5:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली, दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2022 का 32वां मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाने वाला था, लेकिन मैच से पहले दिल्ली कैपिटल्स के कैंप में कोरोना संकट के बादल मंडरा रहे हैं. दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के मैच से कुछ घंटे पहले ही दिल्ली कैपिटल्स के खेमे से बुरी खबर आ रही है, खबर आ रही है कि टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज टिम साइफर्ट का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है.

क्या रद्द होगा मैच?

आईपीएल में कोरोना ने दस्तक दे दी है. न्यूजीलैंड के कीपर-बल्लेबाज टिम सीफर्ट ने कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. टिम सीफर्ट ने कल ही पूरी टीम के साथ ट्रेनिंग की थी. बता दें, टिम साइफर्ट दिल्ली कैपिटल्स के दूसरे विदेशी खिलाड़ी हैं, जो कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हरफनमौला मिशेल मार्श को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था. और अब टिम सीफर्ट के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद दिल्ली कैपिटल्स की टीम में संक्रमितों की संख्या बढकर पांच हो गई है. सोमवार को पूरी टीम की जांच कराई गई थी, जिसमें टीम के बाकी सदस्यों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं, अगले दौर की जांच आज हुई है, जिसमें टिम साइफर्ट के कोविड पॉजिटिव पाए जाने की रिपोर्ट सामने आई है.

दिल्ली कैपिटल्स के टिम सीफर्ट के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद आज के मैच पर संशय बना हुआ है, क्योंकि कल ही टिम ने पूरी टीम के साथ प्रशिक्षण किया था. बता दें, कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते बीसीसीआई ने दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच होने वाले मुकाबले का वेन्यू भी बदल दिया था. ताकि प्लेयर्स लंबी यात्रा से बच सकें और कोरोना के प्रकोप को रोका जा सके.

 

जहांगीरपुरी: सुप्रीम कोर्ट की रोक के बाद भी चलता रहा बुलडोजर, आदेश का पालन कराने पहुंची वृंदा करात

Advertisement